रायपुर: छत्तीसगढ़ में प्रथम चरण का मतदान 7 नवंबर को और दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होना है. 17 नवंबर को दूसरे चरण के मतदान में 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा. जिसमें रायपुर जिले की 7 विधानसभा सीट भी शामिल है.जिसमें रायपुर दक्षिण विधानसभा भी आती है. इस सीट से बीजेपी ने बृजमोहन अग्रवाल को उम्मीदवार बनाया है.वहीं कांग्रेस की ओर से महंत रामसुंदर दास को टिकट मिला है. गुरुवार को महंत रामसुंदर दास ने अपनी चुनावी तैयारियों के बारे में जानकारी दी.
Ramsundar Das Claimed Victory :रायपुर दक्षिण विधानसभा में कांग्रेस की जीत पक्की, मैं बनूंगा विधायक : महंत रामसुंदर दास - महंत रामसुंदर दास
Ramsundar Das Claimed Victory रायपुर मेयर एजाज ढेबर ने दक्षिण विधानसभा में महंत रामसुंदर दास की जीत को निश्चित बताया है.वहीं महंत रामसुंदर दास ने कहा कि यदि योगी आदित्यनाथ सीएम बन सकते हैं तो मैं विधायक क्यों नहीं.Raipur South Assembly Seat Battle
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Nov 2, 2023, 6:09 PM IST
|Updated : Nov 16, 2023, 12:22 PM IST
नामांकन वापसी के आखिरी दिन नाम वापसी: दूसरे चरण के मतदान के नाम वापस लेने की गुरुवार को अंतिम तिथि थी. जिसमें दक्षिण विधानसभा से 17 निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया था. रामसुंदर दास की माने तो निर्दलीय उम्मीदवारों में से 8 प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस लिया है. वहीं रामसुंदर ने कहा कि जब भारतीय जनता पार्टी के योगी आदित्यनाथ चुनाव लड़कर मुख्यमंत्री बन सकते हैं, तो मैं चुनाव लड़कर विधायक क्यों नहीं बन सकता.
''भारतीय जनता पार्टी के योगी आदित्यनाथ मठ मंदिर में रहकर चुनाव लड़कर मुख्यमंत्री बन सकते हैं, तो मैं चुनाव लड़कर विधायक क्यों नहीं बन सकता. मैं दक्षिण विधानसभा का कांग्रेस प्रत्याशी हूं.आम जनता के बीच में जा रहा हूं. क्षेत्र की जनता का समर्थन भी मुझे मिल रहा है. बीजेपी वाले हड़बड़ाहट में कुछ भी बोल रहे हैं. अपनी हार बीजेपी ने स्वीकार कर ली है." महंत रामसुंदर दास, प्रत्याशी बीजेपी
इस दौरान रायपुर नगर निगम महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि किसका दबाव रहता है ये बात आप लोग को भी पता है. इस बात का खुलासा समय आने पर मीडिया के सामने किया जाएगा.अभी चुनाव का समय है, और हम चुनाव के मूड में हैं. 25 लोगों के समर्थन को लेकर उन्होंने कहा कि हमें इतने सारे लोगों का समर्थन मिला है. छत्तीसगढ़ में किसी प्रत्याशी को पहली बार इतने सारे लोगों का समर्थन मिला होगा. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी महंत रामसुंदर दास को जीत के बहुत करीब बताया.