छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Politics Over ED Raid in Congress Leaders: ईडी की छापेमारी को सीएम भूपेश ने बताया बीजेपी की बौखलाहट, मीनाक्षी लेखी बोली जो गड़बड़ी करता है वही डरता है - गोविंद सिंह डोटासरा

Politics Over ED Raid in Congress Leaders विधानसभा चुनाव से पहले राजस्थान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के घर ईडी के छापा को लेकर राजनीति गरमा गई है. छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने इस कार्रवाई को हार के डर से बीजेपी की बौखलाहट करार दिया है.इधर बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा है कि जिन लोगों ने काला धन जमा करके रखा है उन लोगों को ईडी और आईटी से डरने की जरुरत है.Politics over ED raid in Rajasthan

Politics over ED raid in Chhattisgarh
ईडी की छापामार कार्रवाई पर राजनीति

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 27, 2023, 3:47 PM IST

Updated : Oct 28, 2023, 3:39 PM IST

रायपुर:देश में अगले माह पांच राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने जा रहा है. लेकिन विधानसभा चुनाव से ठीक पहले राजस्थान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के घर ईडी का छापा पड़ा. इसे लेकर कांग्रेस और बीजेपी के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. इसी क्रम में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने भी ईडी के छापे को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने ईडी की कार्रवाई को हार के डर से बीजेपी की बौखलाहट करार दिया है.

'भारतीय जनता पार्टी बौखला गई है' :सीएम भूपेश बघेल ने ईडी के छापों को लेकर कहा कि एक पुराने केस में चुनाव के समय कार्रवाई करना बीजेपी की बौखलाहट को दिखाने वाला है. राजस्थान में बीजेपी पूरी तरह से हारने वाली है.

''इसका मतलब है कि भारतीय जनता पार्टी बौखला गई है. राजस्थान में ये लोग बुरी तरह से चुनाव हारने वाले है.इसका ये प्रमान है कि 12 साल पुराना केस है जिसमें ईडी ने छापा मारा है.ये सिर्फ डिस्टर्ब करना चाहते हैं.बौखलाहट है इनकी इसका कोई दूसरा कारण हो नहीं सकता है.''भूपेश बघेल, सीएम छग

बीजेपी ने साधा कांग्रेस पर निशाना :बीजेपी ने भी सीएम भूपेश बघेल के आरोपों पर पलटवार किया है. केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने ईडी और आईटी के रेड पर विरोधियों पर निशाना साधा है.मीनाक्षी लेखी की माने तो जिन लोगों ने लूट पाट करके धन को छिपाया है.वो ही ईडी और आईटी से डरते हैं.उनको ईडी आईटी से डरना चाहिए. जिनके पास इस तरह की व्यवस्था नहीं है उसको किस बात का डर.हम तो सारी उम्र कांग्रेस की खिलाफत करते रहे और हमारे पूर्वज भी.

''हमने कई तरह की प्रताड़ना सही.हम तो नहीं डरे और ना ही हमारे पूर्वज डरे.क्योंकि कुछ उल्टे काम ही नहीं है तो क्या ईडी कर लेगी और क्या आईटी कर लेगी.तो जो ये ईडी आईटी से डर है तो वो सही डर है क्योंकि जो जो काला धन रखे हैं दुनिया को लूटपाट करके उसको पकड़े जाने का डर है.''- मीनाक्षी लेखी, केंद्रीय मंत्री

भूपेश बघेल ने गली गली फैलाया भ्रष्टाचार- बीजेपी

गली-गली में भूपेश ने फैलाया भ्रष्टाचार : वहीं ईडी की कार्रवाई को लेकर बीजेपी प्रवक्ता विमल चोपड़ा ने कहा कि भूपेश सरकार ने गली-गली में भ्रष्टाचार फैलाया है.

''ईडी भूपेश बघेल के घर से लेकर उनके गांव की गली तक पहुंच कर कार्रवाई करेगी. जब तक भूपेश सरकार का भ्रष्टाचार बंद नहीं हो जाता. आखिर भूपेश बघेल इस बात से क्यों डर रहे हैं.'' विमल चोपड़ा,प्रवक्ता बीजेपी

Congress Candidate Nomination in Balrampur: डॉ अजय तिर्की और विजय पैकरा भरेंगे नामांकन, सिंहदेव और कुमारी शैलजा हो सकते हैं शामिल
Congress Candidate KK Dhruv Filed Nomination: आखिर क्यों सबसे पहले केके ध्रुव ने किया नामांकन दाखिल ?
Vaishali Nagar Assembly Seat: कांग्रेस ने मुकेश चंद्राकर को वैशाली नगर सीट से मैदान में उतारा, जानिए कैसा है यहां का समीकरण

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के साथ राजस्थान में भी चुनाव होने हैं. लेकिन चुनाव से पहले कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के घर पर ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है.ईडी ने गोविंद सिंह के घर पर छापामार कार्रवाई की.जिसके बाद अब कांग्रेस ईडी और बीजेपी के खिलाफ हमलावर है.

Last Updated : Oct 28, 2023, 3:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details