रायपुर:देश में अगले माह पांच राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने जा रहा है. लेकिन विधानसभा चुनाव से ठीक पहले राजस्थान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के घर ईडी का छापा पड़ा. इसे लेकर कांग्रेस और बीजेपी के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. इसी क्रम में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने भी ईडी के छापे को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने ईडी की कार्रवाई को हार के डर से बीजेपी की बौखलाहट करार दिया है.
'भारतीय जनता पार्टी बौखला गई है' :सीएम भूपेश बघेल ने ईडी के छापों को लेकर कहा कि एक पुराने केस में चुनाव के समय कार्रवाई करना बीजेपी की बौखलाहट को दिखाने वाला है. राजस्थान में बीजेपी पूरी तरह से हारने वाली है.
''इसका मतलब है कि भारतीय जनता पार्टी बौखला गई है. राजस्थान में ये लोग बुरी तरह से चुनाव हारने वाले है.इसका ये प्रमान है कि 12 साल पुराना केस है जिसमें ईडी ने छापा मारा है.ये सिर्फ डिस्टर्ब करना चाहते हैं.बौखलाहट है इनकी इसका कोई दूसरा कारण हो नहीं सकता है.''भूपेश बघेल, सीएम छग
बीजेपी ने साधा कांग्रेस पर निशाना :बीजेपी ने भी सीएम भूपेश बघेल के आरोपों पर पलटवार किया है. केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने ईडी और आईटी के रेड पर विरोधियों पर निशाना साधा है.मीनाक्षी लेखी की माने तो जिन लोगों ने लूट पाट करके धन को छिपाया है.वो ही ईडी और आईटी से डरते हैं.उनको ईडी आईटी से डरना चाहिए. जिनके पास इस तरह की व्यवस्था नहीं है उसको किस बात का डर.हम तो सारी उम्र कांग्रेस की खिलाफत करते रहे और हमारे पूर्वज भी.