छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Impact Of Announcements On Election : घोषणाओं के मामले में कांग्रेस के मुकाबले बीजेपी फिसड्डी, जानिए चुनाव पर कितना होगा असर ?

Impact Of Announcements छत्तीसगढ़ में इस बार चुनाव से पहले कांग्रेस और बीजेपी ने अपना घोषणापत्र जारी नहीं किया है. लेकिन कांग्रेस ने अपनी सभाओं में कई लोकलुभावनी चीजों का ऐलान कर दिया है.कांग्रेस ने अब तक मंच से 17 घोषणाएं की हैं.जो कहीं ना कहीं आने वाले दिनों में घोषणापत्र में शामिल होंगी.कांग्रेस ने इस बार भी किसानों की कर्जमाफी की घोषणा करके पिछली बार की तरह अपने पक्ष में माहौल बनाया है. Chhattisgarh Assembly Election 2023

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 1, 2023, 3:30 PM IST

Chhattisgarh Assembly Election 2023
घोषणाओं के मामले में कांग्रेस के मुकाबले बीजेपी फिसड्डी

रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले दौर की वोटिंग 7 नवंबर को होग.लेकिन अब तक प्रदेश की दो बड़ी पार्टियों का घोषणापत्र नहीं आया है.लेकिन कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने अपने छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान कर्ज माफी, मुफ्त बिजली, गैस सब्सिडी, नि:शुल्क शिक्षा सहित कुल 17 घोषणाएं की है. लेकिन बीजेपी ने एक भी चुनावी घोषणा नहीं की है. आईए सबसे पहले जानते हैं कांग्रेस की 17 घोषणाएं क्या हैं.

1. किसानों का कर्ज माफ होगा
2. जातिगत सर्वे कराया जाएगा
3. 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी
4. 17.5 लाख गरीब परिवार को आवास
5. तेंदूपत्ता संग्राहक परिवार को 4000 रुपए सालाना बोनस

6. लघु वनोपजों की MSP पर मिलेंगे अतिरिक्त 10 रुपए
7. सभी सरकारी स्कूलों और कॉलेजों में KG से PG तक मुफ्त शिक्षा
8. गरीबो को 10 लाख,अन्य को 5 लाख तक का मुफ्त इलाज
9. भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना की राशि बढ़ाकर 10 हजार

10. सिलेंडर रिफिल करने पर 500 रुपए की सब्सिडी
11. 200 यूनिट तक बिजली फ्री, अधिक खपत पर 200 यूनिट प्रति माह तक नि:शुल्क बिजली
12. महिला स्व-सहायता समूहों और सक्षम योजनांतर्गत लिए गए ऋण माफ
13. आगामी वर्षों में 700 नवीन ग्रामीण औद्योगिक पार्कों की स्थापना
14. सभी सरकारी स्कूल को स्वामी आत्मानंद इंग्लिश और हिन्दी मीडियम स्कूलों में अपग्रेड करेंगे
15. छत्तीसगढ़ के निवासियों के सड़क दुर्घटनाओं में तथा अन्य आकस्मिक दुर्घटनाओं में मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत नि:शुल्क इलाज
16. परिवहन व्यवसाय से जुड़े 6,600 से अधिक वाहन मालिकों के वर्ष 2018 तक के 726 करोड़ राशि के बकाया मोटरयान कर, शास्ति और ब्याज के कर्ज की माफ
17. राज्य के किसानों से तिवरा को भी समर्थन मूल्य पर खरीदा जाएगा

घोषणाओं को लेकर जुबानी जंग :वहीं दूसरी तरफ बीजेपी ने कांग्रेस की घोषणाओं पर तंज कसा है.बीजेपी की माने तो कांग्रेस को छत्तीसगढ़ में अपनी हार दिखाई दे रही है.इसलिए वो एक-एक करके घोषणाएं कर रही हैं. वहीं राजनीति के जानकारों का कहना है कि कांग्रेस ने मतदाताओं को रिझाने के लिए घोषणाएं कर रहीं हैं. वहीं बीजेपी के घोषणापत्र में देरी को नुकसानदेह बताया है.वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हमने तो 17 घोषणाएं की है. राहुल, प्रियंका और हम सब ने गारंटी दी है. लेकिन बीजेपी एक घोषणा नहीं कर सकी है.बस उल्टा लटकाने की बात करते हैं.

''बीजेपी की गारंटी की कोई गारंटी नहीं है. 2100 देने की बात की थी.उसे पूरा नहीं किया. 300 रुपए बोनस 5 साल देने के बात की थी उसे नहीं दिया. आदिवासियों को जर्सी गाय नहीं दी. बहुत सारी उन्होंने गारंटी दी थी, जिसकी कोई गारंटी नहीं थी. लेकिन हमारी गारंटी पर छत्तीसगढ़ के लोगों का भरोसा है''- भूपेश बघेल, सीएम छग

कांग्रेस पर बीजेपी का हमला :वहीं पूर्व कैबिनेट मंत्री और बीजेपी विधायक बृजमोहन अग्रवाल का कहना है कि इस चुनाव में कांग्रेस परेशान है. बिना घोषणा पत्र के नई-नई घोषणा कर रहे हैं. उन्हें लग रहा है कि वे वेंटिलेटर पर चले गए हैं. उनकी यह सब अंतिम इच्छाएं सामने आ रही है, जो कभी पूरी नहीं होने वाली है.

''कांग्रेस में 4000 रुपए बोनस की घोषणा की है. बीजेपी शासन में 7000 रुपए बोनस मिला है.पहले तेंदूपत्ता तोड़ने वाले मजदूरों, स्कूल पढ़ने के लिए बच्चों, शादी, इलाज के लिए पैसा मिलता था. दो-दो लाख रुपए का इंश्योरेंस होता था. इन सब योजनाओं को कांग्रेस ने खत्म कर दिया.'' बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व मंत्री बीजेपी

घोषणाओं का कांग्रेस को मिलेगा लाभ :वहीं वरिष्ठ पत्रकार उचित शर्मा के मुताबिक कांग्रेस की 17 घोषणाओं में से 5 से 7 घोषणाएं जो किसान सहित आम लोगों से सीधी जुड़ी हुई हैं. जिसमें कर्ज माफी, मुफ्त बिजली, गैस सब्सिडी, स्वास्थ्य यह सीधे लोगों से जुड़ी घोषणाएं हैं.जिसका लाभ कांग्रेस को मिलेगा.

''शराबबंदी का वादा पूरा ना किए जाने से कहीं ना कहीं महिलाओं में नाराजगी थी. उसे साधने की कोशिश भी कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र के जरिए की है. जिसमें गैस सब्सिडी और मुफ्त बिजली सहित कई घोषणाएं शामिल हैं.'' उचित शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार

Paddy Procurement Started In Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में आज से धान खरीदी, धान खरीदी केंद्रों में तैयारी पूरी
छत्तीसगढ़ चुनाव में बीजेपी का मेगा प्रचार प्लान, पीएम मोदी और योगी आदित्यनाथ की होंगी सभाएं
छत्तीसगढ़ चुनाव का दूसरा चरण, 1066 उम्मीदवारों का नामांकन सही पाया गया


बीजेपी को देरी से होगा नुकसान :वहीं बीजेपी के घोषणापत्र को लेकर उचित शर्मा ने कहा कि कांग्रेस की घोषणाओं ने कहीं ना कहीं बीजेपी को सकते में ला दिया है.उन्हें अब लगने लगा होगा कि जनता को ऐसा क्या दें कि उसका सीधा लाभ मिले. बीजेपी पहले ही घोषणापत्र को लेकर देरी कर चुकी है.ऐसे में मौजूदा समय में बीजेपी कांग्रेस के मुकाबले बैकफुट पर है. जिन 20 विधानसभा सीटों पर पहले चरण में मतदान होने हैंं.उसमें 19 पर कांग्रेस और 1 में बीजेपी है.ऐसे में घोषणापत्र का अब तक ना आना बीजेपी के लिए खतरे की घंटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details