रायपुर :रेलवे ने स्टेशनों को कायाकल्प करने का काम शुरू कर दिया है. इसके लिए SECR रेल जोन में रायपुर और दुर्ग को लिया गया है. इन दोनों स्टेशनों को आने वाले 50 साल की योजना के आधार पर तैयार किया जा रहा है. इसके लिए रेलवे ने निजी एजेंसी की मदद से योजना भी तैयार की है. इस योजना में स्टेशन के मुख्य भाग से लेकर सर्कुलेशन एरिया में होने वाले कई बदलाव शामिल हैं.Rejuvenation of Raipur Durg Railway Station
स्टेशन में क्या हो रहे हैं बदलाव :रेलवे स्टेशन को यात्रियों के हिसाब से तैयार करने की तैयारी पूरी कर ली गई है. लगातार बढ़ रहे यात्री ट्रेनों के साथ पैसेंजर्स को कंट्रोल करने की भी चुनौती रेलवे के जिम्मे में हैं. वहीं त्यौहारी सीजन में रेलवे स्टेशन में होने वाली भीड़ को देखते हुए रेलवे जोन के बड़े स्टेशन को तैयार किया जा रहा है. स्टेशन के दोनों ही छोर को विकसित करके पैसेंजर्स को डायवर्ट कर स्टेशन पर दबाव कम करने की योजना रेलवे की है.बात यदि रायपुर (Raipur Railway Station) की करें तो यहां पर गुढ़ियारी इंड पर एक प्लेटफॉर्म को विकसित किया जा रहा है. वहीं इसी इंड पर रेलवे टिकट काउंटर के साथ बड़ा इंट्रेंस गेट बनकर तैयार हो चुका है.वहीं गुढ़ियारी से प्लेटफॉर्म नंबर 6 से लेकर प्लेटफॉर्म नंबर एक तक फुट ओव्हर ब्रिज भी पूरा हो चुका है. वहीं दुर्ग रेलवे स्टेशन (durg Railway Station ) में रैक के रखरखाव के साथ प्लेटफॉर्म पर स्टॉल्स की सुविधा बढ़ी है.