रायपुर :जनवरी में भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे इंटरनेशनल मैच के गवाह रहे शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम अब सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग का साक्षी बनेगा. यहां 18 और 19 फरवरी को सीसीएल के मुकाबले खेले जाएंगे. इस लीग में हिंदी सिनेमा के साथ ही साउथ फिल्म इंडस्ट्रीज और भोजपुरी सिनेमा के सितारे चौके छक्के लगाते नजर आएंगे. आयोजन में शामिल होने के लिए सीसीएल के फाउंडर और डायरेक्टर ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सौजन्य मुलाकात कर आमंत्रण दिया है.
सोहेल खान, सोनू सूद, किच्चा सुदीप और वेंकटेश का चलेगा जादू:सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग से जुड़े आनंद बिहारी यादव ने बताया कि "सीसीएल में लगभग 150 फिल्मी कलाकार भाग लेंगे. इनसे बनी टीम के बीच ही मुकाबला होगा." उन्होंने बताया कि इस लीग में "सोनू सूद, रितेश देशमुख, बॉबी देओल, सोहेल खान, वेंकटेश, किच्चा सुदीप, मनोज तिवारी और दिनेश लाल यादव सहित अन्य फिल्म कलाकार भाग लेने रायपुर आएंगे."
बेंग्लुरु और चंडीगढ़ के मैच रायपुर में होंगे:सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग के शेड्यूल के मुताबिक 18 फरवरी को 2 मैच का आयोजन बेंग्लुरु और 19 फरवरी दो मैच चंडीगढ़ (पंजाब) में प्रस्तावित हैं, जो अब रायपुर में कराने की योजना बनाई गई है. लीग की वेबसाइट पर 18 फरवरी का शेड्यूल बेंग्लुरु और 19 फरवरी का शेड्यूल चंडीगढ़ में ही शो हो रहा है.
ये है सीसीएल के दो दिनों का शेड्यूल
18 फरवरी: