रायपुर:छत्तीसगढ़ में हुए सबसे बड़े बैंक फर्जीवाड़ा मामले में रायपुर पुलिस ने एक और खुलासा (raipur axis bank scam ) किया है. रायपुर पुलिस एक्सिस बैंक फर्जीवाड़ा के दो मास्टरमाइंड को हैदराबाद से गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर रायपुर लेकर (axis bank scam Two accused arrested from Hyderabad) आई है. हैदराबाद से गिरफ्तार आरोपी मास्टरमाइंड सतीश वर्मा से एक करोड़ एक लाख रुपये नगदी जप्त किया है. वहीं फर्जीवाड़े के 16 करोड़ 40 लाख रुपये में से अब तक पुलिस ने 2 करोड़ 34 लाख नगदी बरामद किया है. जबकि 1 करोड़ 18 लाख रुपये की राशि जो अलग-अलग बैंकों में जमा कराए गए हैं. उसे होल्ड कराया है. इस मामले में पुलिस ने अब तक तीन करोड़ 5 लाख रुपये की राशि जब्त कर ली है. एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस ने आठ आरोपियों की गिरफ्तारी की है. आगे भी कुछ आरोपियों की गिरफ्तारी हो ( bank scam in chhattisgarh) सकती है.
क्या है एक्सिस बैंक घोटाला मामला:दरअसल पूरा मामला राजधानी रायपुर के मुजगहन थाना क्षेत्र का है. जहां डूंडा स्थित एक्सिस बैंक में फर्जीवाड़े का मामला सामने आया था. एक्सिस बैंक के क्लस्टर हेड बी आनंद ने मुजगहन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके बैंक में छत्तीसगढ़ राज्य कृषि मंडी बोर्ड का खाता है. इस खाते से सतीश वर्मा और चंद्रभान सिंह ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर फर्जी तरीके से चेक बुक जारी कराया. उसके बाद 16 करोड़ 40 लाख रुपए अलग अलग शहरों के बैंक खातों में ट्रांसफर करवा लिए हैं. शिकायत के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू की. 24 घंटे के भीतर ही पुलिस ने कुछ आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया था. उसके बाद से नए नए खुलासे इस फर्जीवाड़ा में उजागर हो रहे हैं.
एनजीओ को भी पुलिस ने जारी किया नोटिस:फर्जीवाड़े में ढाई करोड़ से ज्यादा की रकम एक एनजीओ में जमा कराया गया था. पुलिस के मुताबिक एनजीओ शिवन्या फाउंडेशन में आरोपियों ने पैसे ट्रांसफर किए थे. जिसके बाद सभी पैसे को अलग-अलग खाते में ट्रांसफर किया. एनजीओ को चलाने के लिए खाते में 5 लाख रुपये छोड़ा गया था. एनजीओ की महिला संचालिका वर्तमान में शहर से बाहर है. इसलिए संचालिका के नाम नोटिस जारी किया गया है. एनजीओ संचालिका से भी पुलिस पूछताछ करेगी.