रायपुर:कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए किया गया लॉक डाउन हर रोज मेहनत करके कमाने और खाने वालों के लिए परेशानी का सबब बन गया है. लॉक डाउन के ऐलान के बाद हवाई, रेल और सड़क यातायात पूरी तरह से बंद कर दिया गया. सड़कों पर सिर्फ और सिर्फ निकलने की इजाजत उन्हें मिली, जिनका निकलना बेहद जरूरी है. लेकिन इन बचाव ने कई लोगों के सामने जिंदगी चलाने की मुश्किल खड़ी कर दी है. इन्हीं में से एक हैं ऑटो चालक.
दिन भर सड़कों पर ऑटो चलाकर अपना और अपने परिवार का पेट पालने वाले ऑटो चालक पिछले 2 हफ्तों से घर बैठे हुए हैं. इनकी आमदनी जरिया ऑटो घर पर खड़ा है.
थम गए हैं पहिए-
पूरा दिन ऑटो चलाकर 500-600 रोजाना कमाने वाले ऑटो चालकों के पास अब सब से बड़ी समस्या है कि वो घर कैसे चलाएं. लॉक डाउन के साथ ही उनकी कमाई भी पूरी तरह से ठप हो गई है. इन ऑटोवालों की इतने समय से जमा की गई पूंजी राशन और सब्जी की पूर्ति करने में खर्च होने लगी है.