रायपुर: कोरबा का कटघोरा इन दिनों छत्तीसगढ़ का कोरोना हॉटस्पॉट बना हुआ है. कटघोरा में अबतक कुल 24 मामले सामने आ चुके हैं. कोरोना का संकट कटघोरा के एक पूरे परिवार पर मंडरा रहा है. इस परिवार में एक के बाद एक पांच लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिनमें दो महिलाएं भी पॉजिटिव पाई गई हैं. इन महिलाओं की छोटी-छोटी बच्चियां हैं.
बच्चियों की मां मजबूर हैं. बेबस मां चाहकर भी अपने बच्चों को छू नहीं पा रही है. बच्ची को भूख लगने पर अपना दूध भी नहीं पिला पा रहीं हैं. पूरे परिवार के संक्रमित होने के कारण बच्चों की देखरेख के लिए भी मौजूद नहीं है. ऐसे में बच्चियों की देख-भाल के लिए एम्स अस्पताल प्रबंधन सामने आया है.
अस्पताल से एक वीडियो सामने आया है जिसमें नर्सेस बच्चों को दूध पिला रही हैं. बच्चों को दूध पिलाती नर्स की इस मार्मिक तस्वीर को देख किसी का भी दिल पिघल जाए.
बच्चियों की पहली टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव
एक बच्ची 22 महीने की और दूसरी बच्ची 3 महीने की है. जब महिला को रायपुर एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया. तब महिला अपने दोनों बच्चों को भी साथ लेकर आई थी. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दोनों बच्चियों का भी कोरोना टेस्ट करवाया. अच्छी बात ये रही की बच्चियों की पहली टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है.