रायपुर: आज से एम्स में फोन से मरीजों का इलाज शुरू किया गया है. एम्स में आज से दस सेवाएं शुरू होंगी. इस माध्यम से पुराने और गंभीर स्थिति वाले रोगी संपर्क कर सकेंगे. इस नई सुविधा से विभिन्न प्रदेशों के हजारों रोगियों को राहत मिलेगी. वहीं दो शिफ्ट में विशेषज्ञ सलाह देंगे.
फोन पर उपलब्ध हैं रायपुर AIIMS के डॉक्टर, मरीज ले सकते हैं सलाह - कोरोना का खतरा
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अन्य बीमारियों से पीड़ित मरीज डॉक्टर के पास नहीं जा पा रहे हैं. इन मरीजों के लिए रायपुर एम्स ने नई व्यवस्था की है. अब मरीज घर पर ही रहकर डॉक्टर्स से सलाह ले सकेंगे.
एम्स,रायपुर
कोरोना वायरस के कारण किसी भी मरीज को अस्पताल न आना पड़े इसी कारणवश यह व्यवस्था शुरू की गई है. इसके लिए 10 हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं. इन्हीं नंबरों के माध्यम से मरीज डॉक्टर्स से बात कर पाएंगे.
बता दें, कोरोना का संक्रमण न फैले इसलिए अन्य बीमारी के मरीजों को घर में रहने को कहा गया है. ऐसे में कई मरीज परेशान हो रहे थे. इसी को ध्यान में रखते हुए यह नई सुविधा शुरू की गई है.