छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुरः लॉकडाउन में मुर्गा बेचने पर लगा 50 हजार रुपये का जुर्माना

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हर दिन औसतन 3500 कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं. बावजूद इसके कुछ लोगों की लपरवाही थम नहीं रही है. शहर में लॉकडाउन है, लेकिन लोग दुकानें खोल रहे हैं. नगर निगम के अधिकारियों ने ऐसे ही एक दुकानदार पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. दुकानदार लॉकडाउन में भी अपनी दुकान खोल मुर्गा बेच रहा था.

Action taken by zone commissioner
जोन कमिश्नर ने की कार्रवाई

By

Published : Apr 12, 2021, 3:17 PM IST

Updated : Apr 12, 2021, 5:27 PM IST

रायपुरःशहर में नगर निगम ने एक चिकन शॉप संचालक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. निगम को सूचना मिली थी कि लाभंडी क्षेत्र में एक दुकानदार अपनी दुकान खोल चिकन बेच रहा है. सूचना मिलते ही जोन कमिश्नर ने चिकन शॉप पहुंच दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है.

आज से शुरू होगा इंडोर स्टेडियम का अस्थायी कोविड अस्पताल

जोन कमिश्नर ने दुकान को किया सील

नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक- 9 के जोन कमिश्नर संतोष पाण्डेय ने बताया कि लाभांडी में टोटल लॉकडाउन के दौरान जयश्री पोल्ट्री फार्म के संचालक खुलेआम मुर्गा बेचते पकड़ा गया. मुर्गा खरीदने के लिए वहां काफी भीड़ भी लगी थी. ऐसे में टोटल लॉकडाउन के नियमों का खुला उल्लंघन करने पर दुकान को तत्काल सील कर दुकानदार पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही : लॉकडाउन के पहले बाजारों में उमड़ी लोगों की भीड़

नियम तोड़ने वालों पर दर्ज होगी एफआईआर

रायपुर नगर निगम की टीम बाजारों में निरीक्षण कर रही है. इस दौरान लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माने की कार्रवाई हो रही है. रायपुर नगर निगम कमिश्नर ने शहरवासियों से लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील की है. किसी प्रकार से लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने पर कठोर कार्रवाई की भी बात कही गई है. नियम तोड़ने वालों पर एफआईआर भी दर्ज की जाएगी.

छत्तीसगढ़ के 20 जिलों में लॉकडाउन

छत्तीसगढ़ में कोरोना से खराब हो रहे हालात के बाद प्रदेश के 20 जिलों में लॉकडाउन लगा दिया गया है. लॉकडाउन का असर दिखने भी लगा है. शनिवार को जहां 14 हजार से ज्यादा कोरोना के केस आए थे. रविवार को आंकड़ा 10 हजार के पास आ गया है. शनिवार के मुकाबले मौत भी कम हुई है. रविवार को 82 लोगों ने कोरोना से दम तोड़ा है, जबकि शनिवार को रिकॉर्ड 24 घंटे में 97 लोगों की जान गई थी. रविवार को प्रदेश में 10,521 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. 5,707 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज/रिकवर हुए हैं. राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 90,277 पहुंच गई है.

Last Updated : Apr 12, 2021, 5:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details