रायपुर:छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम अपने मिजाज तेजी से बदल रहा है. छत्तीसगढ़ में कभी सूरज के तपने से तेज गर्मी पड़ रही है तो कभी बादल छा रहे, कभी बूंदा-बांदी होने लगती है. राजधानी सहित प्रदेश के कई जगहों पर तेज हवाओं के साथ आज हल्की बारिश हो सकती है. इसके अलावा कई जगहों में गरज चमक के साथ आंधी चलने की संभावना है. मंगलवार को प्रदेश के कुछ जगहों पर आंधी और तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हुई है. जिसके कारण तापमान में थोड़ी सी गिरावट देखने को मिल रही है.
द्रोणिका और चक्रवात तेज आंधी की वजह
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के अनुसार एक ऊपरी हवा का चक्रवाती घेरा विदर्भ के ऊपर 1.5 किलोमीटर से 2.1 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है. उत्तर दक्षिण द्रोणिका मध्यप्रदेश से केरल तक मराठवाड़ा होते हुए 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है. प्रदेश में आंधी और तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश का कारण द्रोणिका और चक्रवात है.