रायपुर: प्रदेश के मौसम में आए दिन उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. पिछले अन्य सालों की तुलना में इस साल अप्रैल के दूसरे और तीसरे सप्ताह में गर्मी कम लग रही है. जिसके पीछे का कारण क्षेत्र के ऊपर लगातार द्रोणिका और चक्रवात का बनना है. हालांकि छत्तीसगढ़ के अधिकतर जिलों का तापमान 40 डिग्री है. बेमेतरा में तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, बावजूद इसके हर साल की अपेक्षा इस बार गर्मी से राहत है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज प्रदेश के दक्षिणी हिस्से में एक-दो जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है. गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की भी संभावना है.
तापमान में बढ़ोतरी: बेमेतरा में पारा 41°C
प्रदेश के दक्षिणी भाग में दिखेगा मौसम में बदलाव