छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Delhi Weather Update: दिल्ली-NCR के कई इलाकों में बारिश - Delhi Weather Update

मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में बारिश को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. दिल्ली के अलग-अलग इलाकों के साथ एनसीआर गुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा, हरियाणा, फरीदाबाद में बारिश हो रही है.

Delhi Weather Update
दिल्ली-NCR के कई इलाकों में बारिश

By

Published : Oct 17, 2021, 3:37 PM IST

नई दिल्ली/रायपुर: दिल्ली में मौसम ने अचानक से करवट ली है. रविवार को दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में झमाझम बारिश देखने को मिली. हालांकि मौसम विभाग ने पहले ही रविवार को दिल्ली और एनसीआर में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया था. वहीं रविवार को हुई बारिश के बाद मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

दिल्ली-NCR के कई इलाकों में बारिश

Weather update: आज कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना

राजधानी दिल्ली में सुबह से ही बादल छाए हुए थे, लेकिन दोपहर होते-होते मौसम का मिजाज अचानक से बदल गया और दिन में अंधेरा छा गया. जिसके चलते सड़कों पर गाड़ियों को हेड लाइट जलाने की भी जरूरत पड़ी और फिर एकदम से बारिश शुरू हो गई. बारिश का यह दौर लगातार जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली के अलग-अलग इलाकों के साथ एनसीआर गुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा, हरियाणा, फरीदाबाद में भी रुक रुककर बारिश हो रही है.

मौसम विभाग के मुताबिक इन इलाकों में 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल रही है और बारिश का सिलसिला जारी है. लगभग दिल्ली के सभी इलाकों में इस वक्त बारिश हो रही है. इसके अलावा बारिश का यह दौर दिल्ली में अभी 2 दिन तक जारी रहेगा और बारिश के बाद जहां तापमान में गिरावट आएगी, तो वही दिल्ली में अचानक से बड़े प्रदूषण से भी राहत मिलने की उम्मीद है. इसके अलावा रविवार को न्यूनतम तापमान 23 डिग्री और अधिकतम तापमान 30 डिग्री दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details