छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर समेत कई जिलों में रुक-रुककर हो रही बारिश - छत्तीसगढ़ का मौसम

रायपुर समेत कई जिलों में रुक-रुककर बारिश हो रही है. जिसके कारण गर्मी और उमस से लोगों को राहत मिली है. वहीं बुधवार को भी मध्य छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है.

rain in chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में बारिश

By

Published : Aug 10, 2022, 9:17 AM IST

रायपुर:बीते 3 दिनों से राजधानी सहित प्रदेश के दूसरे जिलों में लगातार बारिश देखने को मिल रही है. राजधानी रायपुर में सोमवार की रात से लगातार रुक-रुक कर बारिश हो रही है. जिसके कारण गर्मी और उमस से लोगों को राहत मिली है. मंगलवार को भी राजधानी में सुबह से लेकर देर रात तक रुक रुक कर रिमझिम और झमाझम बारिश देखने को मिली. बुधवार की सुबह भी राजधानी में बारिश हो रही है. मंगलवार को राजधानी में बारिश की वजह से शहर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति भी देखने को मिली है. मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर मंगलवार को प्रदेश के कई जिलों के लिए 24 घंटे का ऑरेंज और येलो अलर्ट भी जारी किया है. बुधवार को भी मध्य छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है.

यह भी पढ़ें:रायपुर में भारी बारिश की वजह से फ्लाइट डायवर्ट, सांसद सुनील सोनी भी विमान में थे सवार

प्रदेश का मौसम पूर्वानुमान:मौसम वैज्ञानिक बीके चिंधालोरे ने बताया कि "मानसून द्रोणिका नलिया अहमदाबाद इंदौर मंडला रायगढ़ निम्न दाब का केंद्र उसके बाद दक्षिण पूर्व की ओर उत्तर अंडमान सागर तक 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. एक अवदाब तटीय ओडिशा और उससे लगे उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी में स्थित है. इसके साथ ही ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है जो कि पश्चिम उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ने की संभावना है. जिसके प्रभाव से बुधवार को अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. प्रदेश के एक दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है. भारी वर्षा का क्षेत्र मुख्यता मध्य छत्तीसगढ़ में रहने की संभावना बनी हुई है. "


प्रदेश के शहरों का तापमान:मंगलवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 28.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री, माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 28.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री, बिलासपुर का अधिकतम तापमान 29.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 22.2 डिग्री, अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 29.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 23.5, जगदलपुर का अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 22.2 डिग्री, दुर्ग का अधिकतम तापमान 26.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 20.6 डिग्री, राजनादगांव का अधिकतम तापमान 28.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 25 डिग्री दर्ज किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details