रायपुर: प्रदेश में दो बार मानसून ब्रेक होने के बाद तीसरी बार फिर मानसून ने दस्तक दी है. लगातार हो रही हल्की बारिश से आम लोग राहत महसूस कर रहे हैं.
इस बार प्रदेश में मानसून 10 दिन देरी से पहुंचा. देरी से पहुंचने के बावजूद मानसून ब्रेक हो गया. अब एक बार फिर मानसून अपना रंग दिखाने लगा है. सावन का ये दूसरा सोमवार है, आज सुबह से ही बारिश हो रही है.
प्रदेश में 17 जिले ऐसे जहां औसत से कम बारिश हुई
- प्रदेश के 17 ऐसे जिले हैं जहां पर औसत से कम बारिश हुई है. कम बारिश होने के कारण स्थिति चिंतनीय है.
- वहीं नौ जिले ऐसे हैं जहां सामान्य बारिश हुई है.
- कोंडागांव जिले में औसत से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है.
- जशपुर और बेमेतरा की स्थिति ज्यादा चिंतनीय है क्योंकि यहां औसत से 50 प्रतिशत कम बारिश हुई है.
आम लोगों को राहत, किसानों के खिले चेहरे
लगातार दो-तीन दिनों से हो रही बारिश से एक ओर जहां आम लोगों में खुशी है वहीं किसानों के चेहरे पर हल्की मुस्कान देखने को मिली है. बारिश होने से किसानों के चेहरे खिले हुए हैं. बता दें कि बारिश न होने की वजह से अन्नदाता बेहद परेशान थे.