अभनपुर/रायपुर: प्रदेश के कई जिलों में रविवार को मौसम ने करवट ली है. प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश हुई है. वहीं कुछ जिलों में बूंदाबांदी के साथ तेज आंधी चली. रायपुर के अभनपुर में भी तेज आंधी के साथ बारिश हुई है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली.
दोपहर में तेज धूप के बाद मौसम में बदलाव हुआ, यहां तेज बारिश हुई. अभनपुर के साथ-साथ आस-पास के कई जगहों में बारिश हुई है. बताया जा रहा है कि तेज हवा के साथ कुछ जगहों पर बिजली भी गिरी है.
प्रदेश में प्री मानसून
प्रदेश में प्री मानसून की शुरुआत हो चुकी है. रविवार को प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई. बारिश होने की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. वहीं कुछ जिलों में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है.