छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Heavy Rain: भारी बारिश की संभावना, येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी - अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक आगामी 24 घंटों में साउथ छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में भारी बारिश हो सकती है. छत्तीसगढ़ के मध्य भाग में कुछ जगहों पर हल्की मध्यम बारिश के साथ ही भारी बारिश की संभावना मौसम विभाग द्वारा जताई गई है.

छत्तीसगढ़ में हो रही है बारिश

By

Published : Sep 6, 2019, 3:26 PM IST

Updated : Sep 6, 2019, 5:31 PM IST

रायपुर: ओडिशा के तटीय इलाके में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जिसका असर छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिल रहा है. गुरुवार से ही प्रदेश के कुछ इलाकों में भारी बारिश हो रही है. वहीं कुछ जगहों पर हल्की और मध्यम बारिश भी हो रही है. मौसम में आए बदलाव को देखते हुए मौसम विभाग में आगामी 24 घंटों के लिए प्रदेश में यलो रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

छत्तीसगढ़ में अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक आगामी 24 घंटों में साउथ छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में भारी बारिश हो सकती है. छत्तीसगढ़ के मध्य भाग में कुछ जगहों पर हल्की मध्यम बारिश के साथ ही भारी बारिश की संभावना मौसम विभाग द्वारा जताई गई है.

प्रदेश में बारिश को लेकर पिछले 6 दिनों से येलो अलर्ट विभाग की ओर से जारी किया गया है. अगले 24 घंटे में रायगढ़, जांजगीर, बिलासपुर, गरियाबंद, बलोदा, बाजार, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, महासमुंद जिले में भारी बारिश का अनुमान है. इसमें बस्तर संभाग का कुछ हिस्सा भी शामिल है. कल से हो रही बारिश खासकर खेती करने वाले किसानों के लिए फायदेमंद है.

10 साल का तोड़ रिकॉर्ड
बस्तर संभाग के कुछ हिस्सों में बिती रात से हो रही तेज बारिश ने भारी तबाही मचाई है. बारिश की वजह से जहां एक ओर नदियां उफान पर है, वहीं कई मकान ढह गए हैं. तेज बारिश की वजह से अब तक 4 लोगों के मारे जाने की सूचना मिली है. बस्तर में लगातार हो रही बारिश ने पिछले 10 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है

Last Updated : Sep 6, 2019, 5:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details