छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरोना के बचाव :रेलवे ने सभी AC कोच से हटाए पर्दे और ब्लैंकेट

रायपुर और दुर्ग से चलने वाली सभी ट्रेनों से पर्दे और ब्लैंकेट हटाए गए हैं. रेलवे ने कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए सभी यात्रियों और कर्मचारियों को मास्क वितरित किए हैं.

By

Published : Mar 17, 2020, 3:04 PM IST

railways removed curtains and blankets from all ac coaches
रायपुर रेलवे

रायपुर:कोरोना वायरस को लेकर पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी है. वहीं रेल मंडल भी लगातार यात्रियों को कोरोना वायरस को लेकर चेतावनी दे रहा है. रेल मंडल ने ऐतिहात बरतते हुए सभी AC कोच में से पर्दे, बेडशीट और ब्लैंकेट हटा दिए है.रेल मंडल ने सभी यात्रियों को मैसेज के जरिए ब्लैंकेट घर से लाने का निवेदन किया है. दुर्ग और रायपुर से चलने वाली सभी ट्रेनों के पर्दे और ब्लैंकेट 15 मार्च से हटा दिया गया है.

रेल यात्रियों को बांटे जा रहे मास्क

रायपुर DCM विपिन वैष्णव ने बताया गया कि 'कोरोना वायरस को रोकने के लिए रेल मंडल अलर्ट पर है. इसके लिए लगातार यात्रियों को कोरोना वायरस के बारे में सूचित कर रहे हैं. साथ ही उन्हें मास्क पहनने की भी नसीहत दे रहा है. रायपुर रेल मंडल ने यात्रियों के साथ रेल मंडल के कर्मचारियों को भी मास्क दिए हैं, जिससे कोरोना का खतरा कम हो सके.बता दें छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के एक भी केस नहीं सामने आए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details