छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: ऐप के जरिए अब रेलवे रखेगी साफ-सफाई का ध्यान - safai app

अब ट्रेन में यात्रियों को साफ सफाई से जुड़ी परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी. रेलवे ने इसके लिए एक ऐप लॉन्च किया है जिससे रेलवे के कर्मचारी साफ सफाई से जुड़ा काम कर सकेंगे. यह ऐप केवल रेलवे के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए है.

Railways launched an application for cleanliness
रेलवे ने साफ सफाई के लिए ऐप किया लॉन्च

By

Published : Dec 9, 2019, 6:10 PM IST

Updated : Dec 9, 2019, 11:05 PM IST

रायपुर:ट्रेन में सफर करते समय यात्रियों को साफ-सफाई को लेकर किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए रेलवे ने एक ऐप लॉन्च किया है. इस ऐप के जरिए रेलवे के कर्मचारी ट्रेनों में साफ सफाई की व्यवस्था संभालेंगे.

यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रख कर बनाया गया सफाई ऐप

रेलवे की ओर से जारी मोबाइल ऐप का नाम सफाई ऐप है. जिसमें रेलवे प्रशासन को ट्रेनों की साफ सफाई की जानकारी मिल सकेगी. इस ऐप को रेलवे सुपरवाइजर की ओर से कंट्रोल किया जाएगा और साफ-सफाई के पहले और बाद की फोटो सुपरवाइजर को भेजी जाएगी. जिससे यह पता चलेगा कि ट्रेनों के कोच और ट्रेनों के टॉयलेट में कितनी सफाई हुई है.

पढ़ें- महिलाओं को अब खुद करनी चाहिए अपनी सुरक्षा: राज्यपाल अनुसुइया उइके

इसके बारे में रेलवे के डीसीएम डॉ. विपिन राव ने जानकारी देते हुए बताया कि 'इस ऐप का संचालन साफ सफाई का संचालन करने वाले सुपरवाइजर करेंगे'. ऐप में ट्रेनों की साफ सफाई से जुड़ी त्रिस्तरीय व्यवस्था की गई है. ताकि इसका बेहतर तरीके से संचालन हो सके और ट्रेनों में स्वच्छता बनी रहे.

Last Updated : Dec 9, 2019, 11:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details