रायपुर:दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के दो रेलवे कर्मचारियों को रेल सेवा पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है. जिसमें वरिष्ठ अनुभव अभियंता अमिताभ चौधरी व रेलवे सुरक्षा बल के जवान प्रमोद कुमार शामिल है. 15 दिसंबर को नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में आयोजित समारोह में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा. इसके साथ ही रॉलिंग स्टॉक के बेहतर प्रबंधन के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने अन्य सभी रेलवे जॉन को पीछे छोड़ते हुए बेस्ट रॉलिंग स्टॉक शील्ड को अपने नाम किया है. इस शील्ड को दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक आलोक कुमार संबंधित प्रमुख विभाग अध्यक्ष ग्रहण करेंगे.
आरपीएफ जवान प्रमोद कुमार को सम्मान: चयनित कर्मचारियों में प्रमोद कुमार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के गोंदिया स्टेशन में पदस्थ है. जिन्होंने 25 जुलाई 2022 को गोंदिया स्टेशन में गाड़ी संख्या 22815 एर्नाकुलम एक्सप्रेस में चढ़ने के दौरान फिसल कर गिरे यात्री उमेश बिसेन व उनकी पत्नी प्रीति बिसेन की जान बचाई थी. प्रमोद कुमार ने 16 अगस्त 2022 को गोंदिया स्टेशन में चलती गाड़ी से प्लेटफार्म में कूदने वाली महिला की भी जान बचाई थी. प्लेटफार्म में कूदने वाली महिला को अचानक पता चला कि वह गाड़ी संख्या 12843 की जगह 1 2 8 0 7 समता एक्सप्रेस में चढ़ गई है जिस वजह से वह हड़बड़ी में स्टेशन पर ही कूद गई थी.
अनुभाग अभियंता अमिताभ चौधरी की बात की जाए तो इन्होंने 2500 वैगन में तय सीमा से पहले दिन पाइप जैसे जटिल कार्य को पूरा किया जो संरक्षित रेल परिचालन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं.
बिलासपुर जोन के चीफ पब्लिक ऑफिसर साकेत रंजन का कहना है " यह दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रेल कर्मी के लिए बहुत ही गौरव और गर्व की बात है कि हम दिनों-दिन अपनी सेवा को बेहतर करते जा रहे हैं. यह शील्ड दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के हर रेल कर्मियों के मनोबल को बढ़ाएगा और आने वाले दिनों में रेलले के काम को और सक्षम बनाएगा. रेल कर्मियों को सेवा के लिए पुरस्कार मिलने से दूसरे रेलवे कर्मचारी और अधिकारी प्रोत्साहित होंगे जिससे उनकी सेवा और बेहतर होगी. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे को अपने दोनों ही कर्मवीरों पर गर्व है."
बेस्ट रॉलिंग स्टॉक प्रबंधन में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे को रॉलिंग स्टॉक शील्ड: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में रिकॉर्ड 8572 वैगनों के रखरखाव के साथ ही एलएचबी व अन्य यात्री कोचों के रखरखाव में पिछले साल की तुलना में उत्कृष्टता हासिल की है. जिस वजह से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का रॉलिंग स्टॉक बेहतर प्रबंधन के लिए बेस्ट रॉलिंग स्टॉक शील्ड के लिए चयन किया गया. इसके अलावा ट्रैफिक ट्रांसपोर्टेशन में भी बेहतर प्रबंधन के लिए SECR को ट्रैफिक ट्रांसपोर्टेशन शील्ड भी दिया जाएगा.