छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुरः कोलकाता जोनल कार्यालय में आग से रेलवे का सर्वर हुआ ठप, काउंटर से नहीं हो रहा रिजर्वेशन

कोलकाता में रेलवे कार्यालय में आग लगने से रेलवे के सर्वर को काफी नुकसान पहुंचा है. आग से काउंटर पर होने वाले रिजर्वेशन पर प्रभाव पड़ा है. हालांकि ऑनलाइन बुकिंग में कोई असर नहीं पड़ा है

By

Published : Mar 9, 2021, 3:51 PM IST

Updated : Mar 9, 2021, 5:05 PM IST

Booking over the counter is not happening
नहीं हो रही काउंटर से बुकिंग

रायपुरः कोलकाता में रेलवे कार्यालय में आग लगने से रेलवे काफी नुकसान पहुंचा है. इस इमारत में पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी रेलवे के जोनल कार्यालय है. आग से रिजर्वेशन प्रणाली ठप हो गई है. रायपुर, बिलासपुर समेत कई शहरों में रिजर्वेशन सेवा प्रभावित है. हालांकि ऑनलाइन बुकिंग में कोई असर नहीं पड़ा है.रेलवे रिजर्वेशन सेवा को दोबारा बहाल करने की कोशिश में जुटा हुआ है.

आग लगने से रिजर्वेशन काउंटर ठप

बिल्डिंग में आग लगने से सर्वर भी जल गए हैं. जिससे रिजर्वेशन प्रणाली ठप हो गई है. काउंटर पर जाकर रिजर्वेशन कराने वाले यात्री परेशान हो रहे हैं. लेकिन आईआरसीटीसी की वेबसाइट और एप से रिजर्वेशन टिकट की बुकिंग प्रभावित नहीं हुई है. पीआरएस और ई-टिकट का सर्वर अलग होने से यात्री टिकट बुकिंग कर सकते हैं.

9 लोगों की गई जान

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में एक बहुमंजिला इमारत में आग लग गई. यह इमारत स्ट्रैंड रोड इलाके में स्थित है. फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया. इस हादसे में नौ लोगों के मारे जाने की सूचना है. मरने वालों में चार फायर फाइटर एक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर और दो आरपीएफ जवान शामिल हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आधी रात को घटनास्थल पर पहुंची. उन्होंने इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 10 लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है.

बिलासपुर: रेल टिकट कालाबाजारी में 9 लोगों की गिरफ्तारी

इन ट्रेनों का किया जा रहा संचालन
यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे लगातार ट्रेनों की संख्या बढ़ा रही है. वहीं 12 फरवरी 2021 से 13 पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़ाई गई है. जो आगामी आदेश तक लगातार चलती रहेगी.

  • गाड़ी संख्या 08741/08742 दुर्ग-गोंदिया दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल 22 फरवरी 2021 से प्रतिदिन.
  • गाड़ी संख्या 08743/08744 गोंदिया-इतवारी गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल 22 फरवरी से प्रतिदिन.
  • गाड़ी संख्या 08746 रायपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेंजर स्पेशल 22 फरवरी से प्रतिदिन.
  • गाड़ी संख्या 08745 गेवरा रोड-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 23 फरवरी से प्रतिदिन.
  • गाड़ी संख्या 08210 बिलासपुर-गेवरा रोड सप्ताहिक पैसेंजर स्पेशल 22 फरवरी से.
  • गाड़ी संख्या 08208 बिलासपुर-गेवरा रोड सप्ताह में 4 दिन 22 फरवरी से.
  • गाड़ी संख्या 08219 बिलासपुर-चिरमिरी एक्सप्रेस स्पेशल 22 फरवरी से प्रतिदिन.
  • गाड़ी संख्या 08220 चिरमिरी-बिलासपुर एक्सप्रेस स्पेशल 23 फरवरी से प्रतिदिन.
  • गाड़ी संख्या 08815/08816 रायपुर-केवटी रायपुर डेमू पैसेंजर स्पेशल 22 फरवरी से प्रतिदिन.
  • गाड़ी संख्या 08119/08120 इतवारी-छिंदवाड़ा इतवारी पैसेंजर स्पेशल 22 फरवरी से प्रतिदिन आगामी आदेश तक संचालित की जाएगी .
Last Updated : Mar 9, 2021, 5:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details