छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धरसीवां लूट कांड: कम सैलरी मिलती थी तो कर्मचारी ने मुंशी को लूटा, ऐसे हुआ गिरफ्तार - धरसीवां पुलिस

Dharsiwan robbery case raipur रायपुर के धरसीवां लूट कांड के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में शिकार हुए मुंशी से उसके कर्मचारी ने ही लूट की थी. पूरी घटना 18 अक्टूबर की थी.

Dharsiwan robbery case raipur
रायपुर में कर्मचारी ने मुंशी को लूटा

By

Published : Oct 23, 2022, 5:00 PM IST

रायपुर:राजधानी रायपुर के धरसीवां इलाके में हुए लूट के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने एक कर्मचारी को गिरफ्तार (Railway contractor employee arrested in Dharsiwan) किया है. इस घटना में शामिल अन्य बदमाशों की धरसीवां पुलिस पतासाजी करने में जुटी हुई है. घटना 18 अक्टूबर की है. जहां बदमाशों ने रेलवे ठेकेदार के मुंशी से पौने दो लाख रुपये मारपीट कर लूट लिए. उसके बाद वह फरार हो गया. धरसीवां पुलिस ने लूट के आरोप में एक कर्मचारी को दबोच लिया है. Dharsiwan robbery case raipur

क्या है पूरी घटना: दरअसल ओडिशा से रेलवे ठेकेदार का मुंशी लेबर पेमेंट करने के लिए 17 अक्टूबर को रायपुर पहुंचा था. 18 अक्टूबर को लेबर पेमेंट करने के लिए एक कर्मचारी विद्याधर के साथ बाइक पर सवार होकर सिलतरा स्थित अपने कंपनी जा रहा था. इसी बीच अज्ञात बाइक सवारों ने मारपीट कर पौने दो लाख रुपये कैश लूट लिए और वह फरार हो गया. इसकी शिकायत प्रार्थी ने सिलतरा चौकी में दर्ज कराई थी. पूछताछ में पुलिस को विद्याधर के उपर शंका हुई. कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने गुनाह कबूल कर लिया. raipur crime news

यह भी पढ़ें:raipur latest news : छत्तीसगढ़ में बढ़ता अपराध का ग्राफ, बीजेपी का सरकार पर आरोप

कम सैलरी मिलने से था नाराज था कर्मचारी: रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि "आरोपी विद्याधर उसी कंपनी में काम करता है. कंपनी की ओर से दी जाने वाली सैलरी से वह नाराज था. उसका कहना था कि उसे कम सैलरी दी जाती हैं. इसी बात से नाराज होकर आरोपी ने लूट की घटना को अंजाम दिया है". पुलिस इस मामले के तीन आरोपियों की पतासाजी में जुटी हुई हैं. जल्द ही अन्य आरोपी पुलिस गिरफ्त में होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details