रायपुर:राजधानी रायपुर के धरसीवां इलाके में हुए लूट के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने एक कर्मचारी को गिरफ्तार (Railway contractor employee arrested in Dharsiwan) किया है. इस घटना में शामिल अन्य बदमाशों की धरसीवां पुलिस पतासाजी करने में जुटी हुई है. घटना 18 अक्टूबर की है. जहां बदमाशों ने रेलवे ठेकेदार के मुंशी से पौने दो लाख रुपये मारपीट कर लूट लिए. उसके बाद वह फरार हो गया. धरसीवां पुलिस ने लूट के आरोप में एक कर्मचारी को दबोच लिया है. Dharsiwan robbery case raipur
क्या है पूरी घटना: दरअसल ओडिशा से रेलवे ठेकेदार का मुंशी लेबर पेमेंट करने के लिए 17 अक्टूबर को रायपुर पहुंचा था. 18 अक्टूबर को लेबर पेमेंट करने के लिए एक कर्मचारी विद्याधर के साथ बाइक पर सवार होकर सिलतरा स्थित अपने कंपनी जा रहा था. इसी बीच अज्ञात बाइक सवारों ने मारपीट कर पौने दो लाख रुपये कैश लूट लिए और वह फरार हो गया. इसकी शिकायत प्रार्थी ने सिलतरा चौकी में दर्ज कराई थी. पूछताछ में पुलिस को विद्याधर के उपर शंका हुई. कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने गुनाह कबूल कर लिया. raipur crime news