छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर रेल मंडल बना रहा 200 क्वॉरेंटाइन बेड - आइसोलेशन वार्ड में बनाए 200 क्वारेंटाइन बेड

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल में रेलवे चिकित्सालय विभाग ने कोरोना वायरस को लेकर सतर्कता और आपात स्थिति से निपटने की तैयारी कर ली है.

Rail division made 200 quarantine beds in isolation ward in raipur
रेल मंडल ने आइसोलेशन वार्ड में बनाए 200 क्वारेंटाइन बेड

By

Published : Apr 3, 2020, 6:08 PM IST

Updated : Apr 3, 2020, 6:18 PM IST

रायपुर:रेल मंडल ने अपने अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ फील्ड स्टाफ को भी कोरोना वायरस से बचाव के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं. रायपुर रेल मंडल में लगभग 200 क्वॉरेंटाइन बेड बनाए जा रहे हैं. क्वॉरेंटाइन बेड रेलवे सुरक्षाबल बैरैक में इंजीनियरिंग कॉलोनी खारून में बीएमबाय भिलाई में और दुर्ग में भी क्वारेंटाइन बेड बनाने की तैयारी है.

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के निर्देशानुसार वैगन रिपेयर शॉप रायपुर को हॉस्पिटल बेड बनाने की जिम्मेदारी दी गई है. मुख्य कर्मशाला प्रबंधक, वैगन रिपेयर शॉप, रायपुर प्रदीप कामले ने बताया कि इसके लिए तकरीबन 50 स्टाफ की एक स्पेशल टीम बनाई गई है, जो कि लॉक डाउन के दौरान भी वर्कशॉप में संरक्षा और सोशल डिस्टेन्सिंग का ध्यान रखते हुए हॉस्पिटल बेड का निर्माण कर रहे हैं.

इसके लिए आवश्यक सामग्री सामान्य भंडार डिपो से मुहैया कराया गया है. अब तक 30 बेड का निर्माण कर उसे रायपुर मंडल रेलवे चिकित्सालय के सुपुर्द कर दिया गया है. बताया गया है कि 20 और बेड बनाने की सामग्री उपलब्ध है. इसके अलावा वैगन रिपेयर शॉप रायपुर को 50 और बेड बनाने के लिए तैयार रहने कहा गया है. वैगन रिपेयर शॉप रायपुर के कर्मचारियों का वेतन सही समय पर दिए जाने के लिए सहायक कर्मशाला कार्मिक अधिकारी राघवेंद्र सिंह और सहायक वित्त अधिकारी सुशील सोन की टीम ने अच्छा काम किया है.

Last Updated : Apr 3, 2020, 6:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details