रायपुर : रायगढ़ जिले को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम में उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से पुरस्कृत किया गया है.
दरअसल, केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में रायगढ़ कलेक्टर यशवंत कुमार को सम्मानित किया.
पढ़ें : सिर्फ कुछ घंटे, और चंद्रयान-2 करेगा चंद्रमा पर लैंड
बता दें कि रायगढ़ जिले ने पिछले पांच वर्षों में जन्म आधारित लिंगानुपात में देशभर में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. वर्ष 2014-15 से वर्ष 2018-19 के बीच जन्म आधारित लिंगानुपात में जिले का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा है. महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने देशभर के 5 राज्यों एवं 10 चयनित जिलों को सम्मानित किया है, जिनमें से रायगढ़ भी एक है.