रायपुर:Raid on illegal liquor factory in Raipur छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शराब की अवैध फैक्ट्री का खुलासा हुआ है. आबकारी विभाग ने कार्रवाई कर पूरे मामले का पर्दाफाश किया है. आबकारी विभाग के मुताबिक खेत के बीच में कच्चा मकान बनाकर अवैध रूप से शराब बनाने की फैक्ट्री संचालित हो रही थी. इतना ही नहीं बाकयदा बोतल में पैक कर मदिरा को खपाया जा रहा था. फिलहाल आबकारी की टीम ने दबिश देकर भारी मात्रा में शराब बनाने का सामान जब्त किया है. इसके साथ ही 58 लीटर शराब और 60 लीटर रॉ मटेरियल आबकारी विभाग ने बरामद किया है. Action of Excise Department in Raipur
क्या है पूरा मामला:Raipur crime news राजधानी रायपुर से सटे खरोरा के नकटी कुम्हारी नामक गांव में अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है. उपायुक्त आबकारी अरविंद पाटले के निर्देश पर कार्रवाई की गई है. आबकारी विभाग को सूचना मिली थी कि नकटी कुम्हारी गांव में कामता कोसले के खेत में शराब की अवैध फैक्ट्री है. इसके बाद टीम ने दबिश देकर रंगे हाथों कामता कोसले को दबोचा. आरोपी के मकान की तलाशी लेने पर 60 लीटर ओपी ,285 नग पाव देशी मदिरा और कुल 51 लीटर से ज्यादा मसाला बरामद किया गया है. पुलिस ने आरोपी कामता कोसले को गिरफ्तार कर लिया है.