रायपुर: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी छत्तीसगढ़ दौरे पर थे. यहां उन्होंने साइंस कॉलेज मैदान में जनसभा को संबोधित किया. इस मौके पर राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ के कृषि उप्तादों के बार में जानकारी ली. यहां लगाई गई प्रदर्शनी में बस्तर कॉफी का स्टॉल भी लगाया गया था. राहुल गांधी ने इस दौरान बस्तर कॉफी की चुस्की ली. उन्होंने बस्तर कॉफी की काफी तारीफ की. राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से कहा कि इस कॉफी को देश ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लेकर जाएं और बस्तर की कॉफी के लिए बड़े कंपनियों के साथ एमओयू करने का भी सुझाव दिया. ईटीवी भारत की टीम भी बस्तर कॉफी के स्टॉल पर पहुंची और बस्तर में कॉफी की खेती की शुरुआत करने वाले साइंटिस्ट डॉक्टर केपी सिंह से खास बातचीत की
सवाल - आज राहुल गांधी ने बस्तर काफी का स्वाद चखा और इसकी तारीफ की है ?
जवाब- केपी सिंह ने बताया कि राहुल गांधी ने बस्तर के कॉफी का स्वाद चखा और जो हितग्राही हैं जो अपने जमीन पर कॉफी की खेती कर रहे हैं. उनसे बातचीत की, कॉफी का स्वाद लेने के बाद उन्होंने कहा कि बड़ी कंपनियों की कॉफी से भी बहुत अच्छा स्वाद है बस्तर की कॉफी का. उन्होंने कहा कि बस्तर की कॉफी का एमओयू किया जाना चाहिए
सवाल- आपने इसकी शुरुआत कैसे की और बस्तर में यह कैसे संभव हो पाया?
जवाब- साल 2017 में जब अमित कटारिया बस्तर के डीएम हुआ करते थे उस दौरान अपलैंड में कौन सी फार्मिंग हो सकती है. इस पर विचार किया गया. जिसमें कॉफी, काली मिर्च, सिल्वर ओक, आम, कटहल की खेती करने पर विचार किया गया. उसी समय से बस्तर कॉफी की खेती की शुरुआत हुई. बस्तर की समुद्र तल से ऊंचाई 600 से 1200 मीटर है. इसमें हम मैनमेड शेड बनाकर ड्रीप एरिगेशन से 5 वैराइटी के साथ कॉफी की खेती की शुरुआत की. अभी कॉफी का प्रोडक्शन काफी अच्छा हो राह है. करीब 55 क्विंटल कॉफी का प्रोडक्शन हुआ है. जिसमें 10 क्विंटल कॉफी को प्रोसेस कर इसकी सप्लाई की जा रही है. रोजना 9 से 10 हजार रुपेय की बिक्री भी हो रही है.