छत्तीसगढ़ सरकार के इस कदम का जिक्र कर राहुल गांधी ने ओडिशा में मांगे वोट - भूपेश बघेल
रायपुर/भुवनेश्वरः चुनाव को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार दौरे कर रहे हैं. बिहार में बाद ओडिशा में भी राहुल के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी नजर आए. राहुल इन दिनों अक्सर मौकों पर छत्तीसगढ़ की जीत और वहां कांग्रेस सरकार द्वारा लिए फैसलों का जिक्र कर रहे हैं.
राहुल गांधी ने बुधवार को भवानीपटना का दौरा किया. इस मौके पर उन्होंने कांग्रेस सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ में टाटा प्रभावित किसानों को उनकी जमीन लौटाए जाने का उदाहरण दिया.
ओडिशा में जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि अगर पांच साल के अंदर प्रस्तावित परियोजनाएं सफल ना हो पाई तो कांग्रेस उद्योग स्थापित करने के लिए अधिगृहित की गई जमीन वापस कर देगी.
इस पर राहुल ने छत्तीसगढ़ का उदाहरण दिया. उन्होंने कहा कि "छत्तीसगढ़ में टाटा की एक फैक्ट्री पांच साल में नहीं बन सकी तो कांग्रेस सरकार ने आदिवासियों को उनकी जमीन वापस कर दी."
मक्का प्रोसेसिंग प्लांट पर सहमति
बता दें कि बुधवार को राहुल गांधी जगदलपुर पहुंचे थे. जहां से वे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के साथ ओडिसा के लिए रवाना हुए. इस मौके पर कोंडागांव के विधायक मोहन मरकाम ने राहुल गांधी के सामने अपने विधानसभा क्षेत्र में मक्का प्रोसेसिंग प्लांट लगाने का प्रस्ताव रखा. जिसपर राहुल ने सहमती दे दी. राहुल ने कहा कि बस्तर के उद्योग को बढ़ावा देते हुए स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा.
बस्तर आ सकते हैं राहुल
वहीं कांग्रेस नेताओं ने लोहंडीगुड़ा में टाटा प्रभावित किसानों को पट्टा वितरण के लिए राहुल को आमंत्रित किया है. जिस पर राहुल के हामी भरने की बात कही जा रही है. राहुल इस मौके पर मक्का प्रोसेसिंग प्लांट लगाने का ऐलान कर सकते हैं.