रायपुर:कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ के भूपेश सरकार की तारीफ की है. उन्होंने देशभर के पत्रकारों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान छत्तीसगढ़ सरकार की तारीफ की. उन्होंने संक्रमण के दौरान लगाए गए लॉकडाउन के बीच छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से उठाए गए कदमों की सराहना की.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देशभर के पत्रकारों के साथ जुड़े राहुल गांधी से जब सवाल किया गया कि लोगों को राहत पहुंचाने में केंद्र और राज्य सरकर किस तरह काम कर रही है, तो इसके जवाब में उन्होंने छत्तीसगढ़ का उदाहरण देते हुए कहा कि भूपेश सरकार लोगों की जेबों में सीधे पैसा पहुंचा रही है. पैसा मनरेगा के तहत शुरू कराए गए कामों के जरिए लोगों की जेबों में पहुंचाया जा रहा है. राहुल गांधी ने कहा कि मनरेगा के तहत होने वाले कार्यों को राज्य सरकार डबल करना चाहती है.