छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: राहुल गांधी का केंद्र पर हमला, 'मोदी ने गरीब का पैसा अमीरों में बांट दिया' - केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा

राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में वायनाड सांसद राहुल गांधी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम की खूब तारीफ की. साथ ही केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है.

Rahul Gandhi attacks central government in raipur
राहुल गांधी का केंद्र पर हमला

By

Published : Dec 27, 2019, 3:34 PM IST

Updated : Dec 27, 2019, 3:48 PM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ में शुक्रवार राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में देश-विदेश के कलाकार अपनी प्रस्तुति देने छत्तीसगढ़ पहुंचे. कार्यक्रम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मंत्री टीएस सिंहदेव समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे.

राहुल गांधी का केंद्र पर हमला

इस दौरान राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से आयोजन किए जा रहे राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव की तारीफ की. उन्होंने कहा कि बहुत अच्छा प्रोग्राम है. ये प्रदेश आगे जाए, तो सबको एक साथ लेकर आगे जाए.

केंद्र सरकार पर राहुल का हमला
वहीं राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर भी जमकर निशाना साधा. सरकार पर हमला करते हुए कहा कि देश के हालात खराब हैं. देश को बांटा जा रहा है. अर्थव्यवस्था का हाल बेहाल है. 45 वर्षों में पहली बार बेरोजगारी बढ़ी है, लेकिन छत्तीसगढ़ में किसानों को फसल की सही कीमत दी जा रही है. इससे छत्तीसगढ़ में मंदी का कोई असर नहीं पड़ा है.

मोदी सरकार ने गरीबों का पैसा छीन अमीरों को दे दिया
इस दौरान राहुल गांधी ने केंद्र पर हमला करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने नोटबंदी कर 3 लाख 50 हजार करोड़ रुपये 15 अमीर लोगों को दे दिया. मोदी सरकार ने किसानों की मदद करने के बजाए अमीरों को फायदा पहुंचाया. नोटबंदी कर गरीबों के जेब से पैसा निकाल लिया.

Last Updated : Dec 27, 2019, 3:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details