रायपुर: देश में कोरोना वायरस का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है और अब छत्तीसगढ़ में भी कोरोना संक्रमण के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं. जिसे रोकने के लिए राज्य सरकार पूरी कोशिश कर रही है. इसी क्रम में राजधानी रायपुर स्थित इंडोर स्टेडियम को क्वॉरेंटाइन सेंटर में बदलने की कवायद की जा रही है. बीते कुछ दिनों से लगातार प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. इसके चलते अब रायपुर जिला प्रशासन ने इंडोर स्टेडियम को ही क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाने का फैसला लिया है.
इंडोर स्टेडियम में प्लाइवुड के माध्यम से कुल 12 ब्लॉक बनाए गए हैं. जिसमें 230 मरीजों को रखा जाएगा. हर एक ब्लॉक में 6 से 8 मरीजों को रखा जा सकेगा. पूरे प्रदेश में राज्य सरकार की ओर से इस तरह के क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए जा रहे हैं, ताकि कोरोना संक्रमितों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा जा सके. बता दें, यहां पर उन मरीजों को रखा जाएगा, जिनके लक्षण गंभीर नहीं हैं, वहीं गंभीर लक्षण वालों को एम्स में रखने का इंतजाम किया गया है. इंडोर स्टेडियम में 24 घंटे स्वास्थ्य टीम तैनात होगी, जिससे किसी भी मरीज को कोई दिक्कत आने पर उसे तत्काल एम्स में शिफ्ट किया जा सके.