छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरोना संकट: रायपुर के इंडोर स्टेडियम को बनाया जा रहा क्वॉरेंटाइन सेंटर - कोरोना संकट

राजधानी रायपुर स्थित इंडोर स्टेडियम को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाने की कवायद की जा रही है. बीते कुछ दिनों से लगातार प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. जिसके चलते जिला-प्रशासन ने इंडोर स्टेडियम को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाने का फैसला लिया है.

Quarantine Center at Indoor Stadium
इंडोर स्टेडियम में क्वॉरेंटाइन सेंटर

By

Published : Jun 10, 2020, 10:21 PM IST

Updated : Jun 11, 2020, 8:01 PM IST

रायपुर: देश में कोरोना वायरस का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है और अब छत्तीसगढ़ में भी कोरोना संक्रमण के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं. जिसे रोकने के लिए राज्य सरकार पूरी कोशिश कर रही है. इसी क्रम में राजधानी रायपुर स्थित इंडोर स्टेडियम को क्वॉरेंटाइन सेंटर में बदलने की कवायद की जा रही है. बीते कुछ दिनों से लगातार प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. इसके चलते अब रायपुर जिला प्रशासन ने इंडोर स्टेडियम को ही क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाने का फैसला लिया है.

इंडोर स्टेडियम में क्वॉरेंटाइन सेंटर

इंडोर स्टेडियम में प्लाइवुड के माध्यम से कुल 12 ब्लॉक बनाए गए हैं. जिसमें 230 मरीजों को रखा जाएगा. हर एक ब्लॉक में 6 से 8 मरीजों को रखा जा सकेगा. पूरे प्रदेश में राज्य सरकार की ओर से इस तरह के क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए जा रहे हैं, ताकि कोरोना संक्रमितों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा जा सके. बता दें, यहां पर उन मरीजों को रखा जाएगा, जिनके लक्षण गंभीर नहीं हैं, वहीं गंभीर लक्षण वालों को एम्स में रखने का इंतजाम किया गया है. इंडोर स्टेडियम में 24 घंटे स्वास्थ्य टीम तैनात होगी, जिससे किसी भी मरीज को कोई दिक्कत आने पर उसे तत्काल एम्स में शिफ्ट किया जा सके.

पढ़ें-'कोरोना संकट में हमें बेघर कर दिया, कम से कम दाना-पानी का इंतजाम कर देते'

छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रहे मामले

कोरोना वायरस से हाहाकार मचा हुआ है, भारत की बात की जाए तो 2,50,000 से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, वहीं 7,700 से ज्यादा लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. छत्तीसगढ़ में पिछले दो हफ्तों में कोरोना के मरीजों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. हर दिन करीब 60 से 80 लोग कोरोना से संक्रमित मिल रहे हैं. छत्तीसगढ़ में भी कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 860 से ज्यादा पहुंच गई है.

Last Updated : Jun 11, 2020, 8:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details