अंतागढ़ टेपकांड: पुनीत गुप्ता की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई टली - टेप
2019-02-06 16:39:02
रमन सिंह के दामाद पुनीत गुप्ता की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई टली
रायपुर: अंतागढ़ टेपकांड में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के दामाद डॉक्टर पुनीत गुप्ता की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई टल गई है. पुनीत गुप्ता ने कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका लगाई थी. गुप्ता के खिलाफ अंतागढ़ टेपकांड मामले में पंडरी थाने में 420 और भ्रष्टाचार का मामला दर्ज हुआ है.
कांग्रेस प्रवक्ता और पूर्व महापौर किरणमयी नायक ने रविवार देर रात पंडरी थाने में डॉक्टर पुनीत गुप्ता सहित 5 लोगों के खिलाफ 7 धाराओं में मामला दर्ज करवाई थी. ये FIR अंतागढ़ टेपकांड में दर्ज करवाई गई है. अंतागढ़ टेप मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद सोमवार दोपहर उन्होंने अपना इस्तीफा दे दिया था.