रायपुर:मेकाहारा अस्पताल में रविवार को लापरवाही का मामला सामने आया है. मनोरोग विभाग में इलाज करा रहा युवक जयकुमार साहू रविवार को तीसरी मंजिल से कूद गया. मरीज तीसरी मंजिल से कूदने के बाद मेकाहारा के छज्जे पर जा गिरा. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जैसे ही इसकी जानकारी मेकाहारा के अधिकारी कर्मचारियों को हुई, वे तुरंत मौके पर पहुंचे. मरीज जयकुमार साहू को वापस इलाज के लिए एडमिट किया गया.
मेकाहारा की तीसरी मंजिल से कूदा मनोरोग मरीज - मेकाहारा अस्पताल
मेकाहारा के मनोरोग विभाग में इलाज करा रहा युवक रविवार को तीसरी मंजिल से कूद गया. युवक को गंभीर चोट आई है.
यह भी पढ़ें:बालोद: नीट की परीक्षा देकर लौट रहे पिता-पुत्र नाले में बहे, पिता को बचाया गया
मेकाहारा की तीसरी मंजिल से कूदा युवक:जानकारी के मुताबिक, अंबेडकर अस्पताल के मनोरोग विभाग में धमतरी के रहने वाले मरीज जयकुमार साहू अपना इलाज करा रहे थे. रविवार को जयकुमार साहू ने अपनी पत्नी से बाहर घूमने की जिद की. वहीं मरीज की मानसिक स्थिति खराब होने के कारण मरीज की पत्नी ने उसे बाहर घुमाने से मना कर दिया. जिसके बाद मरीज मेकाहारा की तीसरी मंजिल से कूद गया. तीसरी मंजिल से कूदने के बाद मरीज छज्जे पर आ गिरा. मरीज की पैर की दोनों हड्डी और कमर में चोट आई है.