रायपुर: राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2018 (PSC) के लिखित परीक्षा के परिणाम घोषित गए हैं. इसमें 821 अभ्यार्थियों का इंटरव्यू राउंड के लिए सलेक्शन हुआ है. बात दें, इंटरव्यू से 1 दिन पहले सभी अभ्यार्थियों के अपने दस्तावेज जमा करने होंगे.
PSC के नतीजे जारी, 273 पदों के लिए 821 अभ्यार्थी देंगे इंटरव्यू, यहां देखें पूरी लिस्ट - result
PSC 2018 परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं. फाइनल इंटरव्यू राउंड के लिए 821 अभ्यार्थियों का सलेक्शन किया गया है.
PSC 2018
23, 24, 25 और 26 जुलाई 2019 को मुख्य लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था. इसमें कुल 4 हजार 128 अभ्यार्थियों ने हिस्सा लिया था. लिखित परीक्षा के रिजल्ट के मुताबिक 821 अभ्यार्थियों को इंटरव्यू राउंड के लिए सलेक्ट कर लिया गया है.
बता दें, छत्तीसगढ़ सरकार के 17 प्रशासनिक विभागों के कुल 273 पदों के लिए राज्य सेवा मुख्य परीक्षा के जरिए आवेदन निकाले गए थे. अब फाइनल राउंड के लिए 821 अभ्यार्थियों में चयन किया जायेगा.