गरियाबंद: 8 घंटे बाद रायपुर देवभोग नेशनल हाईवे पर लगाया गया चक्का जाम ग्रामीणों ने खत्म कर दिया है. सोमवार को दशहरा कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग शामिल होने पहुंचे थे. तभी एक बेकाबू कार लोगों की भीड़ में जा घुसी. हादसे में एक बच्चा कार के नीचे दब गया था. वहीं पास में मौजूद लोगों को भी कार ने टक्कर मार दी. बच्चे की मौत से नाराज ग्रामीणों ने मंगलवार को चक्काजाम कर दिया. महिलाएं सड़क पर बैठ गईं और नेशनल हाईवे पूरी तरह बंद हो गया था.
प्रशासन ने दिनभर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. जिसके बाद शाम 4:30 बजे अपर कलेक्टर जे आर चौरसिया, एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर, डीएसपी, एसडीओपी संजय ध्रुव, एसडीएम जीडी वाहिले और थाना प्रभारी विकास बघेल के लोगों को समझाने पर मालगांव के ग्रामीण चक्काजाम खत्म करने पर राजी हुए. इससे कुछ देर पहले अधिकारियों ने मृतक और घायल के परिजनों को आर्थिक सहायता राशि दी.
दशहरा उत्सव कार्यक्रम के दौरान हुआ हादसा
दशहरा कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग शामिल होने पहुंचे थे. इसी बीच एक बेकाबू कार ने 6 लोगों को कुचल दिया. हादसे में एक बच्चे को अपनी जान गंवानी पड़ी, जबकि बाकी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
गाड़ी के नीचे दबा बच्चा