रायपुर : राजधानी के छत्तीसगढ़ कॉलेज में 11 नवंबर को दो छात्रों में सेमेस्टर फॉर्म भरने के दौरान मारपीट की घटना हुई थी, जिसके विरोध में NSUI ने दोषी छात्र के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया.
धरने के बाद कॉलेज प्रशासन हरकत में आया और शांति कमेटी की बैठक बुलाकर छात्र प्रशांत साहू से माफीनामा लिखवाया गया और कॉलेज से निलंबित कर दिया गया.
लाइन में लगने को लेकर हुआ था विवाद
दरअसल, छत्तीसगढ़ कॉलेज में सेमेस्टर फॉर्म भरवाया जा रहा था, जहां कई छात्र लाइन में लगे हुए थे. छात्रों के बीच आगे जाने को लेकर धक्का-मुक्की होने लगी, जिसके बाद प्रशांत साहू ने अपने साथी छात्र पर हमला कर दिया और उसकी पिटाई कर दी, जिसके बाद पीड़िता छात्र के चेहरे पर चोट आई थी. बताया जा रहा है कि प्रशांत साहू पुलिसकर्मी का बेटा है.
पढ़ें :रायपुर डीईओ की बड़ी कार्रवाई, द रेडिएंट स्कूल की मान्यता रद्द
बुलाई गई शांति कमेटी की बैठक
प्रिंसिपल ने शांति कमेटी की बैठक बुलाई और दोनों पक्षों की बात सुनी, जिसके बाद प्रशांत साहू मामले में दोषी पाया गया और उसे निलंबित कर दिया गया.