छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बघेल सरकार के खिलाफ सहायक शिक्षकों का प्रदर्शन आज, विधानसभा घेराव की तैयारी - सहायक शिक्षक फेडरेशन

वेतन विसंगति दूर करने की मांग को लेकर सहायक शिक्षक फेडरेशन ने हल्ला बोल दिया Protest of Cg Assistant Teacher Federation है. बुधवार को सहायक शिक्षक विरोध प्रदर्शन के बाद विधानसभा का घेराव करेंगे assistant teachers strike on pay discrepancy in cg. फेडरेशन का कहना है कि साल 2021 से लगातार मांग करने के बाद भी उनकी ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया. इसलिए वह विरोध प्रदर्शन को मजबूर हैं.

Protest of Cg Assistant Teacher Federation
सहायक शिक्षक फेडरेशन संघ

By

Published : Jan 4, 2023, 12:06 AM IST

रायपुर:चुनावी साल में सरकारी कर्मचारी बघेल सरकार की मुसीबत बढ़ाते दिख रहे Protest of Cg Assistant Teacher Federation हैं. रायपुर में धरना प्रदर्शन का दौर जारी है. बुधवार को सहायक शिक्षक फेडरेशन एक सूत्रीय मांग को लेकर बघेल सरकार के खिलाफ हल्ला बोलेगा. इसके बाद सहायक शिक्षक फेडरेशन संघ विधानसभा का घेराव भी करेंगे. शिक्षक संघ का कहना है कि वह सरकार की वादाखिलाफी से परेशान है assistant teachers strike on pay discrepancy in cg. इसलिए वह इस बार सड़क पर उतरकर सरकार को उनका वादा याद कराएंगे.

साल 2021 में भी सहायक शिक्षकों ने किया था आंदोलन:सहायक शिक्षकों ने साल 2021 में भी विरोध प्रदर्शन किया था. इस दौरान शिक्षकों की पुलिस से हाथापाई भी हुई थी. बाद में सरकार ने वेतन विसंगति दूर करने का आश्वासन दिया था. लेकिन उसके बाद इस ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया. छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन संघ का कहना कि" सहायक सिक्षक वर्ग की मांगों को लगातार दरकिनार किया जा रहा है Government employees strike in Raipur. इसलिए वह फिर विरोध प्रदर्शन को मजबूर हैं"




वेतन विसंगति को लेकर आंदोलन:छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन संघ का कहना कि "उन्हें सिर्फ आश्वासन मिल रहा है. लेकिन अब तक उनकी वेतन विसंगति दूर नहीं की गई है. सहायक शिक्षक फेडरेशन संघ के मुताबिक सहायक शिक्षक वर्ग 1 और सहायक शिक्षक वर्ग 2 के वेतन में लगभग 10 से 12 हजार रुपये का अंतर है. इसी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. शिक्षक फेडरेशन का कहना है कि उनकी मांगों पर सरकार की ओर से ध्यान दिया जाना चाहिए "

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ विधानसभा में धर्मांतरण पर हंगामा, विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच हुआ हंगामा



फेडरेशन के अध्यक्ष ने सरकार पर लगाए वादाखिलाफी के आरोप: सहायक शिक्षक फेडरेशन संघ के प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा का कहना है कि "कांग्रेस ने सरकार बनने के पहले वेतन विसंगति दूर करने का आश्वासन दिया था. सरकार बने 4 साल हो गए बावजूद इसके सहायक शिक्षकों का वेतन विसंगति अब तक दूर नहीं हो पाई है. जिसके कारण सहायक शिक्षकों में नाराजगी और गुस्सा भी देखने को मिल रहा है. पूरे प्रदेश में वर्ग 3 के सहायक शिक्षकों की संख्या लगभग 1 लाख से अधिक है. वर्ग 3 के सहायक शिक्षकों का कहना है सहायक शिक्षक वर्ग 1 और वर्ग 2 के वेतन की राशि में अंतर कम है लेकिन सहायक शिक्षक वर्ग 3 में वेतन की राशि में काफी अंतर है. जिसके कारण वर्ग 3 के सहायक शिक्षकों को सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करना पड़ रहा है"

ABOUT THE AUTHOR

...view details