रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विधानसभा क्षेत्र पाटन के बठेना गांव में एक ही परिवार के 5 लोगों की संदेहास्पद मृत्यु के विरोध में भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश भर में सीएम का पुतला दहन किया है. भाजपा का कहना है कि ये मृत्यु नहीं बल्कि सामूहिक हत्या के आशंका से भी इंकार नहीं किया जा सकता है. प्रदेश सरकार के खिलाफ भाजपा ने प्रदेश के सभी मंडलों में विरोध प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला दहन किया है.
बीजेपी ने आरोप लगाये हैं कि कांग्रेस सरकार में लगातार बढ़ रहे अपराध के चलते पूरे राज्य में अराजकता का माहौल है. स्वयं मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र में 3 महीने पहले खुड़मुड़ा गांव में एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या कर दी गई थी. वर्तमान में एक ही परिवार के 5 लोगों की संदिग्ध मृत्यु इस बात को बल देता है कि राज्य शासन के नाकामी के कारण अपराधी निर्भय होकर अपराध को अंजाम दे रहे हैं.
बठेना कांड: बीजेपी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघले से की निष्पक्ष जांच की मांग