मुस्लिम समाज ने किया पुलवामा अटैक का विरोध, आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग - पुलवामा आतंकी हमला
रायपुर: पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों के ऊपर हुए बड़े हमले को लेकर देशभर में आक्रोश है. राजधानी में मुस्लिम समाज ने हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी. इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला जलाकर विरोध जताया.
raipur
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के बैनर तले मुस्लिम समाज के पदाधिकारियों ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए उनकी आत्मा की शांति की कामना की. साथ ही पाकिस्तान का झंडा जलाकर मुस्लिम समाज ने अपना विरोध जताया. इस दौरान पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और आतंकवादियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.