छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मुस्लिम समाज ने किया पुलवामा अटैक का विरोध, आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग - पुलवामा आतंकी हमला

रायपुर: पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों के ऊपर हुए बड़े हमले को लेकर देशभर में आक्रोश है. राजधानी में मुस्लिम समाज ने हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी. इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला जलाकर विरोध जताया.

raipur

By

Published : Feb 18, 2019, 11:42 PM IST

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के बैनर तले मुस्लिम समाज के पदाधिकारियों ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए उनकी आत्मा की शांति की कामना की. साथ ही पाकिस्तान का झंडा जलाकर मुस्लिम समाज ने अपना विरोध जताया. इस दौरान पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और आतंकवादियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

वीडियो
मुस्लिम समाज के नेताओं ने कहा कि, 'अब पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने का वक्त आ गया है. इस्लाम देश होकर इस्लाम को बदनाम करने की साजिश पाकिस्तान कर रहा है. इस्लाम में कहीं भी बेगुनाहों को मारने की सीख नहीं है, लेकिन जेहाद की ओर बढ़ रहा पाकिस्तान लगातार निर्दोषों को गलत रास्ते पर ले जाकर आतंकवादी हमले करवा रहा है'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details