रायपुर : ई-कॉमर्स कंपनी अमेजॉन के संस्थापक जेफ बेसोज के भारत आगमन पर खुदरा व्यापारियों का संगठन देशभर में विरोध कर रहा है. रायपुर के रवि भवन परिसर में बड़ी संख्या में व्यापारी एकत्रित हुए और अमेजॉन के संस्थापक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. व्यापारियों ने देश में ई-कॉमर्स कंपनियों को बंद करने की मांग की है.
व्यापारियों ने कहा कि 'ई-कॉमर्स कंपनियां अवैध रूप से हिंदुस्तान के अंदर व्यापार कर रही है. FDI की नीतियों का खुला उल्लंघन कर रही है. हम चाहते हैं कि ई-कॉमर्स कंपनी अपना व्यापार अच्छे से करें और हमें भी करने दें. नीति और व्यापार एक होना चाहिए. ये कंपनियां लोक लुभावन वादे देकर लोगों को आकर्षित कर रही हैं'