छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Tips for Holi 2023 : रंगों से बालों और नाखून की करें सुरक्षा

By

Published : Mar 6, 2023, 6:30 PM IST

8 मार्च को आने वाली होली को लेकर पूरा देश काफी उत्साहित है. सभी लोगों को रंगों से खेलना बहुत पसंद है. लोग अपनी सारी चिंता और तनाव से मुक्त होकर कुछ समय के लिए रंगों के साथ एक दूसरे से मिलते हैं. एक दूसरे को रंग लगाते हैं और खुशियां बांटते हैं. लेकिन आजकल मार्केट में रंग गुलाल केमिकल युक्त होते हैं. जिस वजह से अक्सर महिलाओं को उनके बाल और नाखून के खराब होने की शिकायत रहती है.

Etv Bharat
रंगों से बालों और नाखून की करें सुरक्षा

रायपुर :रंग खेलने के बाद रंगों का असर काफी दिनों तक नाखून और बालों से नहीं जाता. बाल केमिकल युक्त कलर की वजह से ड्राई हो जाते हैं. नाखून का रंग सफेद से लाल पीला नीला या कभी काला भी हो जाता है. काफी कोशिश करने के बावजूद यह रंग नहीं छूटता है. ऐसी कई सारी परेशानियों को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने डर्मेटोलॉजिस्ट भरत सिंघानिया से खास बातचीत की.

होली के बाद आती है समस्या :डर्मेटोलॉजिस्ट भरत सिंघानिया ने बताया कि "होली खेलने के बाद कई लोगों के बाल काफी ज्यादा ड्राई हो जाते हैं. क्योंकि कलर में काफी सारे केमिकल इस्तेमाल होते हैं. बालों का झड़ना, टूटना, बालों का रूखा होना. यह बहुत कॉमन प्रॉब्लम है. हमारे पास बहुत सारे पेशेंट ऐसे हैं, जो होली के दूसरे दिन आते हैं. इसी तरह की कंप्लेन लेकर आते हैं. कुछ इसी तरह नाखूनों पर भी होली के रंगों का बहुत खराब असर पड़ने लगता है. नाखून ड्राई होकर टूटने लगते हैं.''

ये भी पढ़ें- होलिका दहन पर राहू का साया,जानिए कैसे बचें

कैसे करें बाल और नाखून का बचाव :डॉक्टर के मुताबिक ''जब भी आप रंग खेलने जाएं तो सबसे पहले अपने पूरे बालों में तेल लगा लें. जड़ों से लेकर बालों की आखिरी लेंथ तक तेल का उपयोग करें. तेल एक बैरियर का काम करेगा. तेल के लगे रहने से आपके बालों में कलर नहीं चढ़ेगा. उसके बाद जब आप उसे धोने जाएंगे तो वह बहुत आसानी से धुल जाएगा. जब आप अपने बालों पर तेल लगाते हैं तो उससे आप अपने बालों को रंगों से बचा सकते हैं.''

डर्मेटोलॉजिस्ट भरत सिंघानिया ने बताया कि "आप नाखूनों में लिपिस्टिक लगा लें. लिपस्टिक लगाने से रंग सीधे आपके नाखून के संपर्क में नहीं आएंगे. लिपिस्टिक एक प्रोटेक्शन का काम करेगा. इसके अलावा आप नाखूनों में भी तेल लगा सकते हैं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details