रायपुर :रंग खेलने के बाद रंगों का असर काफी दिनों तक नाखून और बालों से नहीं जाता. बाल केमिकल युक्त कलर की वजह से ड्राई हो जाते हैं. नाखून का रंग सफेद से लाल पीला नीला या कभी काला भी हो जाता है. काफी कोशिश करने के बावजूद यह रंग नहीं छूटता है. ऐसी कई सारी परेशानियों को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने डर्मेटोलॉजिस्ट भरत सिंघानिया से खास बातचीत की.
होली के बाद आती है समस्या :डर्मेटोलॉजिस्ट भरत सिंघानिया ने बताया कि "होली खेलने के बाद कई लोगों के बाल काफी ज्यादा ड्राई हो जाते हैं. क्योंकि कलर में काफी सारे केमिकल इस्तेमाल होते हैं. बालों का झड़ना, टूटना, बालों का रूखा होना. यह बहुत कॉमन प्रॉब्लम है. हमारे पास बहुत सारे पेशेंट ऐसे हैं, जो होली के दूसरे दिन आते हैं. इसी तरह की कंप्लेन लेकर आते हैं. कुछ इसी तरह नाखूनों पर भी होली के रंगों का बहुत खराब असर पड़ने लगता है. नाखून ड्राई होकर टूटने लगते हैं.''