रायपुर:राजधानी के जल विहार स्थित कार्यालय मीरानी सेंट्रम में 10 जून की रात चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को तेलीबांधा पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया. 6 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है जिसमें एक आरोपी महाराष्ट्र का रहने वाला है. आरोपियों ने जल विहार स्थित कार्यालय से 9 लाख 85 हजार रुपए की चोरी की घटना को अंजाम दिया था. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने चोरी की रकम 4 लाख 50 हजार रुपये जब्त किया है. घटना में प्रयुक्त ड्रिल कटर मशीन, मोटरसाइकिल के साथ ही मोबाइल फोन बरामद किया.
पीड़ित देवेंद्र कुमार वर्मा ने तेलीबांधा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वह दुबे कॉलोनी साईं मंदिर के पास पंडरी में रहता है. तुषार मीरानी की जमीन की खरीदी बिक्री के व्यवसाय में ग्रुप में काम करता है. ग्रुप का ऑफिस मीरानी सेंट्रम के नाम से जल विहार कॉलोनी के मकान नंबर 46 तेलीबांधा थाना रायपुर में स्थित है. देवेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि ग्रुप के सदस्य तुषार मीरानी ने उसे 9 लाख 85 हजार रुपये दिए थे जिसे ऑफिस की आलमारी में ताला बंद करके रखा गया था. रात में ऑफिस की चौकीदार बाली नाम का आदमी करता है. चौकीदार ने 11 जून की सुबह फोन कर बताया कि ऑफिस की आलमारी का ताला टूटा हुआ है. कैश आलमारी से गायब है. जिसके बाद पीड़ित ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ तेलीबांधा थाने में मामला दर्ज कराया.
लगभग 10 लाख रुपये की चोरी की रिपोर्ट मिलने के बाद राजधानी की तेलाबांधा पुलिस एक्टिव हुई. पुलिस और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की संयुक्त टीम ने काम करना शुरू किया. ऑफिस और उसके आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने के साथ ही मामले में मुखबिर लगाकर जांच की. पतासाजी के दौरान नागपुर के रहने वाला आरोपी अल्तमस साजिद के बारे में सुराग मिला. पुलिस टीम ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो आरोपी ने अपने 5 साथियों के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम देने की बात कबूल की.
तेलीबांधा प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस में 6 आरोपियों ने मिलकर चोरी की थी. इंटरस्टेट आरोपी अल्तमस साजिद ने मेहंदी हसन, आमीन अली, हरीश संगतानी, शैलेंद्र सिंह और जाहिद ईरानी के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था. घटना में शामिल पांच आरोपी रायपुर के अलग-अलग थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 1 ड्रिल कटर मशीन, 1 मोटरसाइकिल और 6 मोबाइल फोन बरामद किया है.- शहर एडिशनल एसपी अभिषेक माहेश्वरी
घटना में शामिल आरोपी मेहंदी हसन हत्या के प्रयास आर्म्स एक्ट सहित आधा दर्जन मामलों में, आरोपी जाहिद ईरानी मारपीट के मामले में और आरोपी आमीन अली अपहरण के मामले में थाना सिविल लाइन के प्रकरण में पहले भी जेल जा चुके हैं. आरोपियों के खिलाफ तेलीबांधा थाने में धारा 457, 380 सहित अन्य धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है.