छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर : छत्तीसगढ़ के संसदीय सचिवों की पूरी जानकारी - संसदीय सचिवों की जानकारी

सीएम भूपेश बघेल ने रायपुर में 15 संसदीय सचिवों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. संसदीय सचिव बनाए गए विधायकों में रायपुर संभाग के 5, सरगुजा के 4 , दुर्ग के 3 , बस्तर के 2 और बिलासपुर का 1 विधायक शामिल है. देखिए संसदीय सचिवों की विस्तृत जानकारी.

Profile of newly appointed parliamentary secretaries of Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ के संसदीय सचिव

By

Published : Jul 14, 2020, 5:50 PM IST

Updated : Jul 29, 2020, 5:50 PM IST

रायपुर :मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 15 संसदीय सचिवों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. संसदीय सचिव की नियुक्ति में भाजपा के बड़े नेताओं को हराने वाले विधायकों को प्राथमिकता दी गई है. सिर्फ दो विधायकों चिंतामणि महाराज और पारसनाथ राजवाड़े को छोड़कर बाकी पहली बार विधायक बने हैं. महिला कोटे से 3 विधायक शकुंतला साहू, अंबिका सिंहदेव और रश्मि आशीष सिंह को मौका मिला है. राजधानी से रायपुर पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय को भी तरजीह दी गई है.

छत्तीसगढ़ के संसदीय सचिवों की पूरी जानकारी

संसदीय सचिव बनाए गए विधायकों में रायपुर संभाग के 5, सरगुजा के 4 , दुर्ग के 3 , बस्तर के 2 और बिलासपुर का 1 विधायक शामिल हैं. संसदीय सचिव बनाकर युवाओं को मौका देने के साथ मंत्रिमंडल में आए क्षेत्रीय असंतुलन को साधने की कोशिश की गई है. 14 विधायकों वाले सरगुजा से 3 मंत्री हैं. यहां से 4 विधायकों को संसदीय सचिव बनाया गया है. रायपुर संभाग की 20 में से 14 सीट कांग्रेस के पास है. यहां से एक मंत्री और एक विधानसभा उपाध्यक्ष है. अब 2 संसदीय सचिव बने हैं.

पढ़ें-छत्तीसगढ़ में 15 संसदीय सचिवों ने ली पद और गोपनीयता की शपथ

बिलासपुर संभाग की 23 सीटों में से 12 पर कांग्रेस है. विधानसभा अध्यक्ष और 2 मंत्री यहां से हैं. बिलासपुर को केवल एक संसदीय सचिव मिला है. वहीं 20 में से 17 सीट वाले दुर्ग में सीएम समेत 6 मंत्री हैं. अब 3 संसदीय सचिव भी बना दिए गए हैं.

संसदीय सचिवों के प्रोफाइल पर एक नजर-

  • अंबिका सिंहदेव- महिला विधायक होने के साथ ही कोरिया जिले का प्रतिनिधित्व, पूर्व वित्तमंत्री रामचंद्र सिंहदेव की भतीजी अंबिका सिंहदेव बैकुंठपुर से विधायक हैं. उन्होंने रामचंद्र सिंहदेव से ही राजनीति का ककहरा सीखा.
  • शकुंतला साहू-पूर्व स्पीकर गौरीशंकर को हराया, महिला-समाज का प्रतिनिधित्व, कसडोल से कांग्रेस विधायक हैं. उन्होंने भाजपा के दिग्गज नेता और छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष रहे गौरीशंकर अग्रवाल को चुनाव में शिकस्त दी थी.
  • रश्मि सिंह- तेजतर्रार महिला विधायक, बिलासपुर जिले का प्रतिनिधित्व. तखतपुर विधायक और विधानसभा की सचेतक हैं. भाजपा सरकार के समय भी जिले से विधायक राजू सिंह क्षत्री को संसदीय सचिव बनाया गया था. वे भी तखतपुर से विधायक थे और रश्मि सिंह भी तखतपुर से विधायक हैं.
  • चिंतामणी महाराज-साफ सुथरी छवि है. वरिष्ठ विधायक हैं. अंबिकापुर का प्रतिनिधित्व करते हैं. समरी से विधायक हैं.
  • विकास उपाध्याय-तेजतर्रार छवि है. पूर्व सरकार के दिग्गज मंत्री राजेश मूणत को हराया था. युवा चेहरा
  • विनोद चंद्राकर-महासमुंद जिले का प्रतिनिधित्व. युवा चेहरा इसलिए मिला लाभ
  • चंद्रदेव राय-शिक्षाकर्मी से विधायक बने इसलिए पैठ, बलौदाबाजार का प्रतिनिधित्व
  • द्वारिकाधीश यादव-महासमुंद जिले में कांग्रेस का मजबूत स्तंभ और युवा चेहरा
  • यूडी मिंज- जशपुर जिले का प्रतिनिधित्व, अल्पसंख्यक वर्ग से ताल्लुक रखते हैं. कुनकुरी से विधायक
  • पारसनाथ राजवाड़े- दूसरी बार विधायक बने. सूरजपुर जिले का प्रतिनिधित्व
  • इंदरशाह मंडावी- राजनांदगांव जिले का प्रतिनिधित्व, मोहला मानपुर से विधायक हैं
  • कुंवर सिंह निषाद- बालोद जिले में पकड़, जोगी कांग्रेस के ताकतवर प्रत्याशी को हराया
  • गुरूदयाल बंजारे- बेमेतरा जिले के साथ एससी वर्ग का प्रतिनिधित्व
  • शिशुपाल सोरी- पूर्व आईएएस होने का लाभ मिला, कांकेर जिले का प्रतिनिधित्व
  • रेखचंद जैन- अल्पसंख्यक, बस्तर जिले का प्रतिनिधित्व, जगदलपुर से विधायक
Last Updated : Jul 29, 2020, 5:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details