रायपुर:साल 2020-21 में हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी की मान्यता के लिए इस बार कुल 173 निजी स्कूलों के आवेदन माध्यमिक शिक्षा मंडल को मिले हैं. आवेदन के आधार पर स्कूलों का निरीक्षण कराया गया. मंडल ने मान्यता के लिए मापदंड तय किए हैं. पिछले साल मान्यता के मापदंडों में बदलाव करते हुए छात्र हित में कुछ सख्त नियम बनाए गए थे. स्कूलों के निरीक्षण प्रतिवेदन के बाद स्कूलों की मान्यता पर निर्णय लिया गया कि पिछले दिनों मान्यता समिति की बैठक हुई थी लगभग 1 सप्ताह तक के स्कूलों में प्रतिवेदन का परीक्षण किया गया.
हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी की मान्यता के लिए निजी स्कूल ही मापदंडों पर पूरी तरह खरे उतरे हैं. निरीक्षण के आधार पर माध्यमिक शिक्षा मंडल ने इन स्कूलों की मान्यता प्रदान कर दी है. वहीं 104 स्कूलों में निरीक्षण के दौरान खामियां मिली है और उन्हें खामियां दूर कर फिर से प्रतिवेदन देने का आदेश दिया है. निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर 62 में सभी मापदंड पूरे किए हैं. लिहाजा समिति ने इन स्कूलों को तत्काल मान्यता दे दी है, वहीं 104 स्कूलों में कई खामियां मिली हैं. मान्यता समिति ने इन स्कूलों को खामियां दूर करने के लिए 30 सितंबर तक का अवसर प्रदान किया है.