छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

SPECIAL: छत्तीसगढ़ में होटल बने कोविड-19 अस्पताल, एसिंप्टोमेटिक मरीजों का हो रहा इलाज - Private hospital management

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस लगातार पैर पसारता जा रहा है. प्रदेश के रायपुर समेत कई इलाकों में कोरोना ने तबाही मचा रखी है. कई इलाकों में हाहाकार मचा हुआ है. छत्तीसगढ़ में अब तक कोविड-19 ने कई लोगों की जिंदगी छीन ली, तो वहीं हजारों से ज्यादा जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहे हैं. अब प्रदेश में एसिंप्टोमेटिक मरीजों के लिए आलीशान होटलों को अस्पताल बनाने के लिए चिन्हित किया है.

private-hospital-management-made-hotels-covid-19-care-center-in-chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में होटल बने कोविड-19 अस्पताल

By

Published : Aug 22, 2020, 10:54 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. कोरोना पर ब्रेक लगाने के लिए सरकार और स्वास्थ्य अमला एड़ी चोटी का जोर लगाए हुए है. वहीं निजी अस्पतालों की मदद से एसिंप्टोमेटिक लक्षण वाले मरीजों को होटलों में बने कोविड केयर सेंटर्स में शिफ्ट किया जा रहा है. जिला प्रशासन लगातार कोविड केयर सेंटर्स के लिए निजी होटलों को चिन्हित कर रहा है. जबकि रायपुर में अब तक चार होटलों में कोविड 19 केयर सेंटर खुल चुके हैं. जहां लोगों का इलाज जारी है.

छत्तीसगढ़ में होटल बने कोविड-19 अस्पताल

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण मरीजों का आंकड़ा कुल 18,000 से भी ज्यादा हो चुका है. वहीं ठीक होने वाले लोगों की संख्या 11,739 है. प्रदेश में मरने वालों की संख्या 172 पहुंच चुकी है. रोजाना अब छत्तीसगढ़ में 800 के आसपास पेशेंट मिल रहे हैं, जो कि एक गंभीर बात है. कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने प्राइवेट अस्पतालों से अपील की थी, कि कोरोना संक्रमित मरीजों को भर्ती किया जाए, लेकिन प्राइवेट अस्पतालों का कहना था कि कोरोना मरीज आने से उनके अस्पतालों की व्यवस्था डगमगा जाएगी. इस वजह से प्राइवेट अस्पतालों ने कुछ होटलों को चिन्हित किया है, जिनमें एसिंप्टोमेटिक मरीज अभी रह रहे हैं. राजधानी में कुल 4 ऐसे बड़े होटल हैं. जहां एसिंप्टोमेटिक मरीजों को अभी रखा जा रहा है. वहीं अस्पताल प्रबंधन उनकी निगरानी भी कर रहा है.

आलीशान होटलों को अस्पताल बनाने की तैयारी

डॉक्टर और नर्स भी होटल में मरीजों का कर रहे इलाज
होटल संचालकों ने बताया कि राजधानी में कुल 4 ऐसे होटल हैं, जिन्हें एसिंप्टोमेटिक पेशेंट के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है. इन होटलों को खास तौर पर मरीजों को रखने के लिए तैयार किया गया है. साथ ही डॉक्टर और नर्स भी 24 घंटे इन अस्पतालों में पेशेंट की देखरेख के लिए मौजूद हैं. एसिंप्टोमेटिक मरीजों में किसी की भी तबीयत ज्यादा खराब होती है, तो तत्काल उन्हें हॉस्पिटल शिफ्ट कर दिया जाता है.

छत्तीसगढ़ में होटल बने कोविड-19 अस्पताल

प्राइवेट अस्पतालों ने 4 होटलों में एसिंप्टोमेटिक मरीजों को रखा
निजी होटल संचालक तरनजीत सिंह होरा ने बताया कि राजधानी रायपुर में प्राइवेट अस्पतालों ने 4 होटलों में एसिंप्टोमेटिक मरीजों को रखा है. इन होटलों में प्राइवेट अस्पतालों के डॉक्टर और नर्स पेशेंट्स की देखरेख कर रहे हैं. वहीं मरीजों की ज्यादा तबीयत खराब होने पर डॉक्टर मरीजों को अस्पताल में शिफ्ट कर देते हैं. निजी होटल संचालक उमेर डेबर ने बताया कि जब से कोरोना के मामले छत्तीसगढ़ में बढ़ते जा रहे हैं, जिससे मरीजों को आइसोलेशन के लिए 14 दिन होटल में रखा जा रहा है. निजी अस्पतालों ने जिन प्राइवेट होटलों को चिन्हित किया है. वहां मरीज अपनी इच्छा अनुसार रूम ले सकते हैं. यह रूम 5000 से 25000 तक रुपये में उपलब्ध हैं. वहीं अभी इन होटलों में कुछ एसिंप्टोमेटिक मरीजों और आइसोलेटेड मरीजों को रखा भी गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details