छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

SPECIAL: खत्म होने वाले हैं कैदियों के 'आजादी' के दिन, जेल प्रबंधन ने किए ये इंतजाम

कोरोना संक्रमण को देखते हुए जेल से कई कैदियों को सशर्त जमानत दी गई थी. 30 नवंबर तक कैदियों की वापसी होनी है. हालांकि संक्रमण के केस धीरे-धीरे फिर बढ़ रहे हैं. जेल प्रशासन ने कैदियों की वापसी के लिए इंतजाम किए हैं.

prison management made special arrangements for return of prisoners released on bail in raipur
जेल से रिहा हुए कैदियों की वापसी का इंतजार

By

Published : Nov 20, 2020, 7:11 AM IST

Updated : Nov 20, 2020, 4:56 PM IST

रायपुर: कोरोना संक्रमण के डर से छत्तीसगढ़ के जेलों से 20 हजार कैदियों को सशर्त रिहा किया गया था, जिससे महामारी जेलों में न फैले. प्रदेश की जेलों में क्षमता से ज्यादा कैदी हैं, ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करना मुश्किल होता लिहाजा जेल प्रशासन ने ये फैसला लिया था. 30 नवंबर तक रिहा हुए कैदियों की वापसी होनी है. प्रबंधन ने इसके इंतजाम भी कर लिए हैं.

जेल से रिहा हुए कैदियों की वापसी का इंतजार

आइए आंकड़ों के जरिए जानते हैं कि कितने कैदियों को सशर्त रिहा किया गया. कितने कैदियों को 30 नवंबर तक वापस आना है और कितने कैदियों के वापस आने पर अदालत को फैसला लेना है.

जेल से रिहा हुए कैदियों की वापसी का इंतजार

26 मार्च 2020 से 15 नवंबर 2020 तक के आंकड़े

अंतरिम जमानत पर रिहा 2698
नियमित जमानत पर रिहा 15718
जिला मजिस्ट्रेट से छुट्टी 444
जेल मुख्यालय से पेरोल 851
शासन से सजा माफ 148
सजा पूरी करने वाले कैदी 280
कुल रिहा किए गए कैदी 20139
वर्तमान में जेल में बंद कैदी लगभग 17000

इन कैदियों की होनी है वापसी

मजिस्ट्रेट द्वारा दी गई छुट्टी वाले 444 कैदी और जेल मुख्यालय द्वारा पेरोल पर छोड़े गए 851 कैदियों की वापसी 30 नवंबर तक होनी है. वहीं अंतरिम जमानत पर छोड़े गए 2698 कैदियों की वापसी का फैसला न्यायालय के द्वारा किया जाएगा.

कोरोना को देखते हुए कई कैदियों को दी गई है जमानत

पढ़ें:कोरबा: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, SP ने किया 8 पुलिसकर्मियों का तबादला

जेल प्रशासन ने किए इंतजाम

कोविड-19 को लेकर जेल प्रशासन पूरी तरह से सजग है. इन कैदियों की जेल वापसी के दौरान इन्हें 14 दिन के लिए क्वॉरेंटाइन रखा जाएगा और लगातार इन का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जाएगा. सब कुछ सामान्य होने के बाद ही इन्हें अन्य कैदियों के साथ मिलने की छूट मिलेगी.

सेंट्रल जेल रायपुर

परिजनों से मिलने पर रोक बरकरार

कोरोना काल के दौरान जेल में बंद कैदियों के परिजनों से मुलाकात पर रोक लगाई गई थी. जिसे वर्तमान में भी बरकरार रखा गया है कोविड-19 को देखते हुए अभी भी जेल में बंद कैदी अपने परिजनों से नहीं मिल सकते हैं.

के के गुप्ता डीआईजी जेल

रायपुर, बिलासपुर जैसे बड़ी जेलों में कोविड-19 के कई मामले सामने आ चुके हैं इसलिए प्रशासन अपनी तरफ से पूरी सावधानी बरत रहा है.

Last Updated : Nov 20, 2020, 4:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details