रायपुर:छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट कर अजीत जोगी को श्रद्धांजलि दी है.
अजीत जोगी के निधन पर पीएम मोदी ने जताया दुख, कहा- 'आदिवासियों का नेता चला गया' - PM Narendra Modi tweeted on jogi death
प्रदेश के पहले सीएम अजीत जोगी के निधन पर प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है.
पीएम नरेंद्र मोदी
पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा-
''श्री अजीत जोगी जी को जनसेवा का जुनून था. इस जुनून के कारण ही उन्होंने एक नौकरशाह और एक राजनीतिज्ञ के रूप में कड़ी मेहनत की. वह गरीबों विशेषकर आदिवासी समुदायों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रयासरत रहे. उनके निधन से दुखी हूं, उनके परिवार के प्रति संवेदना. RIP.