छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में पेट्रोल-डीजल के दाम में लगी आग, 100 रुपए के पार, लोग नाराज - Diesel Price in Raipur

छत्तीसगढ़ में आज पेट्रोल-डीजल (petrol diesel prices in Chhattisgarh) के दाम फिर बढ़े हैं. बीजापुर में पेट्रोल की कीमतें 100.85 रुपये/लीटर तक पहुंचीं, तो वहीं दंतेवाड़ा में डीजल के दाम 98.78 रुपये/प्रति लीटर तक पहुंच गए हैं. जानिए प्रदेश के सभी जिलों में पेट्रोल-डीजल के दाम...

petrol diesel price in chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में पेट्रोल डीजल के दाम

By

Published : Jun 24, 2021, 7:53 AM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ में आजपेट्रोल-डीजल के (petrol diesel price in Chhattisgarh) दाम 25 से 27 पैसे बढ़े हैं. सबसे अधिक पेट्रोल की कीमत बीजापुर में 100.85 रुपये/प्रति लीटर है, तो वहीं दंतेवाड़ा में डीजल के दाम 98.78रुपये/लीटर तक पहुंच गए हैं. जगदलपुर में पेट्रोल 98.48रुपए/लीटर और डीजल 98.07 रुपये/लीटर है. रायपुर में पेट्रोल के दाम 95.95 रुपये/प्रति लीटर और डीजल के दाम 95.56 रुपये प्रतिलीटर है. पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों से लोगों में आक्रोश है और लोग पेट्रोल-डीजल के दामों को कम करने की मांग कर रहे हैं.

छत्तीसगढ़ में आज पेट्रोल-डीजल के दाम

छत्तीसगढ़ में पेट्रोल के दाम 100 रुपए के पार

छत्तीसगढ़ में आज पेट्रोल-डीजल के दाम

शहरपेट्रोल (प्रति लीटर)डीजल (प्रति लीटर)
बीजापुर100.8593.48
दंतेवाड़ा99.2098.78
जगदलपुर98.4898.07
नारायणपुर98.1297.71
जशपुर97.5697.15
कांकेर97.0596.65
अंबिकापुर96.8796.47
कवर्धा96.8396.43
रायगढ़96.7296.32
सूरजपुर96.7296.32
राजनांदगांव96.6696.26
धमतरी96.5196.11
बिलासपुर96.4896.09
दुर्ग96.2495.84
महासमुंद96.1795.77
रायपुर95.9595.56

ABOUT THE AUTHOR

...view details