petrol diesel price: जानिए, आपके शहर में कितने बढ़े दाम - पेट्रोल डीजल के दाम फिर बढ़े
छत्तीसगढ़ में पेट्रोल-डीजल (petrol diesel prices in Chhattisgarh) के दामों में आग लगी हुई है. प्रदेश के 13 जिलों में पेट्रोल के दाम 100 रुपये के पार पहुंच गए हैं. आज पेट्रोल और डीजल के दाम फिर बढ़े हैं. पेट्रोल में 33 से 36 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. डीजल में 16 से 17 पैसे बढ़े हैं.
पेट्रोल डीजल के दाम
By
Published : Jul 15, 2021, 6:50 AM IST
रायपुर:छत्तीसगढ़ में पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार दो दिन स्थिर रहने के बाद आज फिर बढ़ गए हैं. पेट्रोल के दाम 33 से 34 पैसे बढ़ गए है. डीजल प्रदेश के सभी जिलों में 16 से 17 पैसे बढ़ा है. छत्तीसगढ़ में सबसे अधिक पेट्रोल की कीमत बीजापुर में 104.76 रुपये/प्रति लीटर है. दंतेवाड़ा में डीजल के दाम सबसे ज्यादा 100.46 रुपये/लीटर तक पहुंच गया है. जगदलपुर में पेट्रोल 102.11रुपए/लीटर और डीजल 99.75 रुपये/लीटर है. रायपुर में पेट्रोल के दाम 99.58रुपये/प्रति लीटर और डीजल के दाम 97.23रुपये प्रतिलीटर है.
पेट्रोल-डीजल की बढ़े दामों के खिलाफ कांग्रेस की साइकिल रैली
पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर लगातार कांग्रेस ने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. बुधवार को कांग्रेस ने सभी जिला और ब्लॉक मुख्यालय स्तर पर साइकिल रैली निकाली. रायपुर में निकाली गई साइकिल रैली में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, संसदीय सचिव विकास उपाध्याय और महापौर एजाज ढेबर सहित कई नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए. साइकिल रैली कोतवाली से शुरू होकर अलग-अलग रोड से गुजरते हुए शास्त्री चौक में खत्म हुई.