रायपुर:छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार बने आज ढाई साल पूरे (two and a half years of bhupesh government) हो गए हैं. इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी ने सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला. भारतीय जनता पार्टी के तमाम बड़े नेताओं ने राजधानी रायपुर में कांग्रेस सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, बृजमोहन अग्रवाल, पुन्नूलाल मोहिले, सरोज पांडे समेत प्रदेश के भाजपा कोर ग्रुप के तमाम सदस्य मौजूद रहे.
भाजपा की मेगा प्रेस कॉन्फ्रेंस के कुछ मुख्य अंश:
कांग्रेस सराकर के ढाई साल पूरे होने पर छत्तीसगढ़ बीजेपी के अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने भूपेश सरकार (bhupesh government) पर निशाना साधा. उन्होंने इस सरकार को हर मोर्चे पर पूरी तरह से विफल बताया.
- साय ने बताया कि इस महाभियान के दौरान संगठन के कार्यकर्ताओं ने गांव-गांव जाकर लोगों से मिलकर सीधा संपर्क किया है.
- उन्होंने कहा कि 'जो इनपुट हमारे पास आया है, इसे लेकर हम पार्टी की दशा और दिशा तय करेंगे'
- 'प्रदेश सरकार को लेकर गांव-गांव में शराब घर-घर पहुंचाने को लेकर नाराजगी है'
- 'युवाओं को बेरोजगारी भत्ता नहीं मिला'
- 'बुजुर्गों को पेंशन नहीं मिलता है'.
- 'प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि और किस्तों का भी भुगतान नहीं किया जा रहा है, इसे लेकर लोगों मे जमकर नाराजगी हैं'
रमन ने शराबबंदी को लेकर सरकार को घेरा
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा कि इस अभियान के दौरान गांव-गांव में भाजपा के कार्यकर्ता, युवा मोर्चा, महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर हिस्सा लिया. उन्होंने कहा कि प्रदेशभर के लोग इस सरकार की वादाखिलाफी से निराश हैं. ढाई साल होने के बाद भी लोगों को सरकार अपने डेवलपमेंट को गिनाने में फेल है. इन ढाई सालों में इस सरकार ने कुछ भी नहीं किया. छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार जवाब देने के बजाय उल्टा आरोप लगाने का काम कर रही है. रमन सिंह का कहना है कि आज महिलाएं गांव-गांव में पूछ रही हैं कि प्रदेश में शराब की नदियां बह रही हैं, जबकि आपने तो शराबबंदी का वादा किया था'.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पर भी साधा निशाना
रमन सिंह ने कहा कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सवाल पूछने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं, जबकि उनको तो जवाब देना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस सरकार ने केवल गांव-गांव में माफिया पैदा किया है. 'पूरे प्रदेश में रेत माफिया, जमीन माफिया, शराब माफियाओं ने कब्जा कर लिया है'.
बीजेपी के सवाल
- ढाई साल में सबसे पहला सवाल: आर्थिक बदहाली, निर्माण कार्य, वित्तीय स्थिति चौपट क्यों हो गई है' ?
- राज्य की वित्तीय स्थिति ढाई सालों में चौपट क्यों हो गई ?
- छत्तीसगढ़ सरकार श्वेत पत्र जारी कर प्रदेश की जनता को आर्थिक स्थिति को लेकर जानकारी दे.
- प्रदेश में सड़क, स्कूल, अस्पताल, ब्रिज के निर्माण क्यों नहीं हो रहे हैं ?