रायपुर: राजधानी रायपुर के भाजपा प्रदेश कार्यालय में भाजपा प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक हुई. इस बैठक में राष्ट्रपति चुनाव की तैयारी को लेकर रणनीति बनाई गई. 15 जुलाई को राष्ट्रपति पद की प्रत्याशी रायपुर आने वाली (Presidential candidate Draupadi Murmu visits Chhattisgarh) हैं. इसकी तैयारी को लेकर भी भाजपा की बैठक में चर्चा की गई. बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर, भाजपा संगठन महामंत्री पवन शाह भी मौजूद रहे.
राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी का किया जाएगा स्वागत:पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा, "रायपुर के प्रदेश भाजपा कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने बैठक आयोजित की थी. जिसमें रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर के भाजपा नेता शामिल हुए. बैठक में दो तीन विषयों पर चर्चा हुई है. 15 जुलाई को राष्ट्रपति पद की प्रत्याशी का रायपुर आगमन हो रहा है. 15 जुलाई को राष्ट्रपति पद की प्रत्याशी के साथ विधायकों और सांसदों का कार्यक्रम और बैठक होनी है. कुछ विशिष्ट डेलिगेशन जैसे-अनुसूचित जनजाति और अन्य समाज के विशिष्ट जन उनसे मिलने का भी समय तय कर रहे हैं. एक अद्भुत उत्साह है. पूरे देश में पहली बार अनुसूचित जनजाति की जो भूतपूर्व गवर्नर रहीं हैं, उनको सम्मान देने का काम हुआ है. आजादी के बाद पहली बार ऐसा हुआ है जब एक अनुसूचित जनजाति की महिला राष्ट्रपति पद के लिए ना सिर्फ प्रत्याशी है, बल्कि राष्ट्रपति बनेंगी. उनका भव्य स्वागत किया जाएगा."
कोयले की दलाली में हाथ नहीं बल्कि मुंह भी होगा काला:रमन सिंह ने कहा, "11 जुलाई को दुर्ग में पदाधिकारियों की बैठक बुलाई गई है. आने वाले समय में जो आंदोलनात्मक कदम उठाए जाएंगे, वह चाहे जांजगीर चांपा की घटना हो या 200 करोड़ से ज्यादा ट्रांजेक्शन का जो सबसे बड़ा घोटाला हो. इन सब को लेकर दुर्ग की बैठक में आगे की कार्ययोजना बनाई जाएगी. रमन सिंह ने कहा, "कोयले की दलाली में सिर्फ हाथ काले नहीं होते बल्कि मुंह काला हो रहा है." पहले मैं कहता था कि ₹25 रुपए टन कोयला कहां जाता है. इसका जवाब अब पूरे देश को मिल गया है. पहली बार ऐसा हुआ कि अधिकारियों को भी पैसा जाता है. ऐसी कोयले की दलाली कहीं नहीं देखी."